5 मुकाबले जो ट्रिपल एच द्वारा WWE की कमान संभालने के बाद WrestleMania में हो सकते हैं

ट्रिपल एच लगातार ज़बरदस्त काम कर रहे हैं, फिर चाहे वो रिंग में हो या रिंग से बाहर परदे के पीछे से नए शोज़ और नए टैलेंट को बढ़ावा देने का हो। उनके मार्गदर्शन में NXT ने कुछ बेहद यादगार शोज़ दिए हैं। अब ये तो सम्भावित है कि विंस मैकमैहन जल्द ही WWE के कार्यभार से खुद को निवृत्त करेंगे और कमान आएगी ट्रिपल एच के हाथों में। उनके अनुभव और अद्भुत शोज़ तथा प्रदर्शन को देखते हुए इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि वो कुछ धमाकेदार करेंगे और रैसलमेनिया पर कुछ ज़बरदस्त मैचेज़ देखने को मिलेंगे। आज हम उन 5 मैचेज़ के बारे में बात करेंगे जो ट्रिपल एच के कमान संभालने पर देखने को मिल सकते हैं:

#5 यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमन बनाम समोआ जो

इन दोनों ने एक-साथ रिंग कई बार शेयर की है लेकिन एक-दूसरे से लड़ाई नहीं की है। ब्रॉन का मॉन्स्टर परसोना और समोआ जो का घातक अंदाज़, जो अपने निर्णय और लक्ष्य को पाने के लिए कुछ भी कर सकता है, एक अच्छे मैच की रेसिपी है। इन दोनों को रोमन से ऊपर तवज्जो नहीं मिली, लेकिन ये दोनों साथ में एक ज़बरदस्त मैच प्रस्तुत करेंगे और ये सिर्फ तभी होगा जब विंस की जगह ट्रिपल एच निर्णायक बनें।

#4 विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स बनाम बेली

NXT टेकओवर: रेस्पेक्ट पर बेली और साशा के बीच का 30 मिनट्स चला आयरन मैन मैच क्या आपको याद है? ये एक ऐतिहासिक मैच था जिसमें हमने देखा कि किस तरह से ये दोनों रैसलर्स एक-दूसरे को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहे। अब फिर से बेली बनाम साशा का मैच संभावित है तो ये भी मुमकिन है कि इनके बीच ये फिउड रैसलमेनिया पर समाप्त हो, बशर्ते विंस की जगह ट्रिपल एच निर्णायक हों।

#3 WWE चैंपियनशिप के लिए सैमी जेन बनाम केविन ओवंस

इन दोनों के बीच लड़ाई पहले दिन से ही जारी है और ट्रिपल एच इनके हुनर को पहचानते हैं। सैमी जेन का अंडरडॉग किरदार हो या ओवंस का हील किरदार, इन दोनों के बीच एक मैच एक जबरदस्त मैच होगा। क्या हो अगर बदलते समय के साथ इनके बीच की दोस्ती टूटे और वो भी WWE चैंपियनशिप के लिए? इनके हुनर को विंस ने भी माना है, लेकिन जिस तरह से ट्रिपल एच कहानी बताते हैं, उस आधार पर इनके बीच मैच ज़बरदस्त ही होगा।

#2 फिन बैलर बनाम एजे स्टाइल्स

इनके बीच TLC 2017 का मैच ज़बरदस्त था और वो तो सिर्फ एक नमूना था कि ये दोनों बुलेट क्लब मेंबर्स क्या धमाल मचा सकते हैं। फिन हंटर द्वारा पसन्द किए जाते हैं और इनके बीच एक मैच किसी भी इवेंट को और बेहतर बना सकता है तो फिर ऐसा रैसलमेनिया पर क्यों ना हो? बताइए।

#1 डैनियल ब्रायन बनाम शिंस्के नाकामुरा

जबसे डैनियल ब्रायन रिंग कॉम्पिटिशन से अलग हुए थे, तबसे ही लोग उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे थे। असल में उनके वापसी करते ही कई और फिउड्स के लिए रास्ते खुल जाते हैं, और ऐसा ही एक फिउड है शिंस्के नाकामुरा बनाम डैनियल ब्रायन। इन दोनों रैसलर्स में जबरदस्त माद्दा है और इनके बीच मैच लोगों की उम्मीदों से परे होगा क्योंकि ये दोनों रिंग में अपना सबकुछ देने से बाज़ नहीं आएंगे, जिसकी वजह से फैंस का एंटरटेन होना तय है। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications