#4 विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स बनाम बेली
Ad
NXT टेकओवर: रेस्पेक्ट पर बेली और साशा के बीच का 30 मिनट्स चला आयरन मैन मैच क्या आपको याद है? ये एक ऐतिहासिक मैच था जिसमें हमने देखा कि किस तरह से ये दोनों रैसलर्स एक-दूसरे को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते रहे। अब फिर से बेली बनाम साशा का मैच संभावित है तो ये भी मुमकिन है कि इनके बीच ये फिउड रैसलमेनिया पर समाप्त हो, बशर्ते विंस की जगह ट्रिपल एच निर्णायक हों।
Edited by Staff Editor