#3 WWE चैंपियनशिप के लिए सैमी जेन बनाम केविन ओवंस
Ad
इन दोनों के बीच लड़ाई पहले दिन से ही जारी है और ट्रिपल एच इनके हुनर को पहचानते हैं। सैमी जेन का अंडरडॉग किरदार हो या ओवंस का हील किरदार, इन दोनों के बीच एक मैच एक जबरदस्त मैच होगा। क्या हो अगर बदलते समय के साथ इनके बीच की दोस्ती टूटे और वो भी WWE चैंपियनशिप के लिए? इनके हुनर को विंस ने भी माना है, लेकिन जिस तरह से ट्रिपल एच कहानी बताते हैं, उस आधार पर इनके बीच मैच ज़बरदस्त ही होगा।
Edited by Staff Editor