पिछले कुछ सालों में WWE ने कई रैसलमेनिया इवेंट्स के अंत में बुरे मैचों को शामिल कर शो को खराब किया है। कंपनी को रैसलमेनिया मेन इवेंट में उन मैचों को पेश करना चाहिए जिसके बारे में महीनों से बात की जा रही हो।
मिज, फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच इस लिस्ट में शामिल हो सकता है लेकिन इसको रैसलमेनिया से दूर रखना चाहिए क्योंकि इससे पूरे कार्यक्रम का रूख बदल सकता है। आइए बात करते हैं ऐसे 5 मैचों की जो रैसलमेनिया के मेन इवेंट बन सकते हैं।
#5 कर्ट एंगल और रोंडा राउजी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन - मिक्स्ड टैग-टीम मैच
1 / 5
NEXT
Published 21 Mar 2018, 19:44 IST