#2 जॉन सीना बनाम अंडरटेकर
WWE हमेशा से वो ड्रीम मैच नहीं करा पाता जो दर्शक देखना चाहते हैं। कई सालों से WWE यूनिवर्स इन दोनों दिग्गजों को कम्पनी के सबसे बड़े स्टेज पर देखना चाहता है। रैसलमेनिया 34 में यह मुकाबला देखने को मिल सकता है। रैसलमेनिया हमेशा से शॉन माइकल्स और अंडरटेकर की वजह से जाना जाता है। अंडरटेकर के खिलाफ शॉन माइकल्स आखिरी बार रैसलमेनिया 26 में दिखाई दिए थे। अंडरटेकर ने कंपनी को काफी कुछ दिया है और अब वक्त आ गया है कि वो एक अंतिम बार अपने इच्छा अनुसार किसी पसंदीदा रैसलर से भिड़ें।
Edited by Staff Editor