#1 शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स - WWE चैंपियनशिप मैच
रैसलमेनिया मेन इवेंट में इस मुकाबले को शामिल करने के दो कारण हैं। पहला कारण है कि रॉयल रम्बल के विजेता को अपनी पसंद का प्रतिद्वंदी चुनकर रैसलमेनिया में उससे भिड़ने का अवसर मिलता है। दूसरा कारण है कि फैंस भी इस मैच को देखना चाहते हैं। किसी भी WWE फैन से पूछ लीजिए, इस मैच को सबसे ज्यादा रोमांचक बतायेंगे। WWE में शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स दोनों ही WWE बेस्ट परफॉरमर्स में से एक हैं। इन दोनों को इस मुकाबले में देखना काफी रोमांचक होगा। लेखक: अंकुल महसमरे, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor