इस समय जब हम रैसलमेनिया 34 की तैयारी कर रहे हैं, उसी समय ये खबर आ रही है कि रैसलमेनिया 35 ईस्ट रुदरफोर्ड, न्यू जर्सी के मेट लाइफ स्टेडियम में होगा। अब ये शो रैसलर्स के जीवन का सबसे अद्भुत पल होता है और एक तरफ जहां सारे मैचेज़ महत्वपूर्ण होते हैं, पर इनमें सबसे महत्वपूर्ण होता है वो मैच जो शो को समाप्त करता है। आज हम नज़र डालते हैं उन 5 मैचेज़ के बारे में जो रैसलमेनिया 35 पर होने चाहिए:
5 जॉन सीना बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन - आइ क्विट मैच
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने किरदार और प्रदर्शन में एक ज़बरदस्त सुधार किया है। वो एक ऐसे रैसलर हैं जो रिंग में रैसलर्स तो बैकस्टेज ट्रक्स को ढेर कर रहे हैं। जॉन सीना ने इस बिज़नेस को बहुत कुछ दिया है और सबसे बड़ी बात ये है कि अब रैसलिंग का समय उनके पास काफी कम है, ऐसे में क्यों ना मॉन्स्टर अमंग मेन और 16 बार वर्ल्ड चैंपियन के बीच एक मैच हो जाए। ये मैच कोई आम मैच नहीं होगा, बल्कि एक आइ क्विट मैच होगा जहां ब्रॉन स्ट्रोमैन का तरीका सीना के कभी ना क्विट करने वाली अप्रोच से लड़ेगा और फैंस इसके लिए उत्साहित होंगे। 4 ट्रिपल एच बनाम द रॉक अगर आपने एटीट्यूड एरा देखा है तो आप जानते हैं कि रैसलिंग को इस स्तर और कम्पनी को बड़े स्तर पर लाने में इन दो रैसलर्स का कितना बड़ा योगदान है। इनके बीच एक मैच की खबर ही मेटलाइफ स्टेडियम को भर सकती है, और चूंकि रॉक का आखिरी मैच रैसलमेनिया 29 पर हुआ था तो कम्पनी इसे बेचने की हर मुमकिन कोशिश करेगी। यहां ये देखना होगा कि क्या रॉक अपने हॉलीवुड के व्यस्त शेड्यूल से इस मैच के लिए वक़्त निकाल पाएंगे? 3 डेनियल ब्रायन बनाम शिंस्के नाकामुरा (अगर ब्रायन हार जाते हैं तो वो रिटायर हो जाएंगे) ये मैच तो सपनों सरीखा है, जहां डेनियल उस रैसलर से लड़ेंगे जिसको वो हमेशा से पसंद करते थे। ये बात भी ध्यान देने वाली है कि शिंस्के के साथ फैंस का सपोर्ट है और अगर डेनियल इस मैच के लिए WWE डॉक्टर्स से क्लीयरेंस पा जाते हैं तो ये दोनो सुपरस्टार्स उस स्टेडियम में धमाल मचा देंगे। WWE इसे डेनियल के आखिरी मैच की तरह दिखाए जहां अगर ब्रायन हार जाएंगे तो वो रिटायर कर जाएंगे। 2 WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम केनी ओमेगा बनाम फिन बैलर इन तीन रैसलर्स के बीच में काफी पुराना इतिहास है। इस समय केनी ओमेगा बुलेट क्लब के सदस्य नहीं है जिसका अर्थ है कि NJPW में उनके दिन अब गिने चुने ही हैं। वहीं फिन बैलर ने अपने पुराने साथियों कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोस के साथ बैलर क्लब का निर्माण कर लिया है, तो अब अगर वो एक हील बनकर स्मैकडाउन पर जाएं और स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें तो ये एक अच्छा कदम होगा। इस बीच अगर ओमेगा रॉयल रंबल पर आ जाएं और सबको चौंका दे तो ये अच्छा होगा। पर ज़रा सोचिए अगर इन तीनों को रैसलमेनिया 35 पर WWE चैंपियनशिप वाले मैच में एक साथ लड़ने दिया जाए तो ये मैच ऑफ द ईयर का दावेदार बन सकता है। 1 यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस बनाम सैथ रॉलिन्स बनाम डीन एम्ब्रोज़ इन 3 रैसलर्स ने अपने रैसलिंग के प्रति प्यार से खुद को एक बहुत पावरफुल ग्रुप में बदल लिया जिसका नाम है शील्ड। डीन इस समय चोटिल हैं, और जब वो वापसी करें तो उन्हें हील के साथ साथ शील्ड का विभाजक भी बना दिया जाए तो अच्छा रहेगा। इसकी वजह से जो रैसलमेनिया मैच बाद में हो सकता है वो रैसलमेनिया 35 पर ही हो जाएगा। वैसे भी ये तीनों मेन इवेंट स्टार्स हैं और अगर एक हील इस पूरे मैच की दशा और दिशा निर्धारित करेगा तो रोमन रेंस को कंपनी इस मैच के माध्यम से मेन स्टार के रूप में प्रदर्शित कर सकती है। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अमित शुक्ला