इन तीन रैसलर्स के बीच में काफी पुराना इतिहास है। इस समय केनी ओमेगा बुलेट क्लब के सदस्य नहीं है जिसका अर्थ है कि NJPW में उनके दिन अब गिने चुने ही हैं। वहीं फिन बैलर ने अपने पुराने साथियों कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोस के साथ बैलर क्लब का निर्माण कर लिया है, तो अब अगर वो एक हील बनकर स्मैकडाउन पर जाएं और स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करें तो ये एक अच्छा कदम होगा। इस बीच अगर ओमेगा रॉयल रंबल पर आ जाएं और सबको चौंका दे तो ये अच्छा होगा। पर ज़रा सोचिए अगर इन तीनों को रैसलमेनिया 35 पर WWE चैंपियनशिप वाले मैच में एक साथ लड़ने दिया जाए तो ये मैच ऑफ द ईयर का दावेदार बन सकता है।
Edited by Staff Editor