WrestleMania 33: 5 मैच जिनमें कोई न कोई शर्त जरूर होनी चाहिए

maxresdefault (1)

रैसलमेनिया की शरुआत होने में अब दो हफ्तों से भी कम समय बचा हुआ है, और कार्ड पर होने वाले सभी मैच लगभग सेट हो चुके हैं। इसके बाद अगले हफ्ते होने वाले रॉ और स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड़ काफी दिलचस्प होने वाले है। पहले से ही कार्ड पर सेट किए गए मैच, अगले कुछ हफ्तों के मैचों के सेट-अप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और उम्मीद है कि साल के सबसे इवेंट पर WWE यूनिवर्स इसे देखकर उत्साहित हो जाएगा। हालांकि अब तक के किसी भी निर्धारित मैच के लिए कोई शर्त नहीं है, एक चीज यह भी मान सकते हैं कि वह अगले कुछ हफ्तों में आ सकते हैं। तो आइए एक नज़र डालते हैं कुछ मैचों पर जो अगले कुछ हफ्तों में "द अल्टीमेट थ्रिल राइड" रैसलेमनिया 33 के मुकाबले के लिए शर्त तैयार करेंगे।

Ad

नेविल (चैंपियन) बनाम ऑस्टिन एरीज, WWE क्रूज़रवेट चैम्पियनशिप (लैडर मैच) के लिए

इसमें कोई शक नही है कि रोडब्लॉक: एंड ऑफ द लाइन दिसंबर पर वापसी के बाद नेविल ने पूरी तरह से क्रूज़वेरेट डिवीजन पर दबदबा बना कायम रखा है, और उन्हें रोकने मे अभी तक कोई कामयाब नही हुआ है। एरीज भी नेविल की तरह कुछ समय के लिए कामयाब रहे थे, लेकिन रिंग में अनुपस्थिति के दौरान वह कोरी ग्रेव्स और मौरो रनैलो के साथ 205 लाइव के लिए कमेंट्री करने वाले तीसरे व्यक्ति थे। रैसलमेनिया 33 पर होने वाले क्रूज़रवेट चैम्पियनशिप के लिए नेविल और एरीज के बीच होने वाले मैच में एक शर्त की आवश्यकता है, अगर वह इसे वाकई इस शो को शानदार बनाना चाहते हैं। इसे एक लैडर मैच होना चाहिए। फैंस के लिए यह मैच किसी ड्रीम मैच से कम नही होगा।

शेन मैकमैहन बनाम एजे स्टाइल्स (हारने वाला स्मैकडाउन छोड़ दे)

AJ-Styles-Shane-McMahon-850x560

बात करें अगर शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले मैच की तो फैंस रैसलमेनिया पर होने वाले इस मैच से ज्यादा रोमांचित नही हैं। फैंस को लगता है कि रैसलमेनिया पर एजे के साथ शेन मैकमैहन मुकाबले के लिए हकदार नही हैं। इसमें कोई सदेंह नही है कि WWE ने एक व्यक्तिगत फिउड को सेट किया है जो कि स्टाइल्स को फायदा पहुंचा सकती है। हमें लगता इस फिउड में एक और चीज जो़ड़ देनी चाहिए कि जो इस मैच को हारेगा, वह स्मैकडाउन छोड़ देगा। शेन के लिए लिए यह बहुत कठिन होगा कि वह स्मैकडाउन के अलावा किस शो में जाएंगे। दूसरी ओर स्टाइल्स के लिए देखा जाए तो वह इससे फायदे में रहेंगे।

डीन एम्ब्रोज़ (चैंपियन) बनाम बैरन कॉर्बिन, इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप (स्ट्रीट फाइट)

SD_02142017sb_0796--ebea45ffbfa751715babe772de1a3f31

पिछले कुछ हफ्तों से डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन एलिमनेशन चैंबर पर WWE टाइटल के लिए मौके के बाद भी एक दूसरे पर लगातार हमला करने की कोशिश में लगे हुए हैं। आज एलान कर दिया गया है कि इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और बैरन कॉर्बिन के बीच मैच होगा। पिछले साल ब्रॉक लैसनर और डीन के बीच स्ट्रीट फाइट के बाद WWE इस मैच में डीन एम्ब्रोज़ के लिए फिर से स्ट्रीट फाइट की शर्त जोड़ सकता है।

क्रिस जैरिको(चैंपियन) बनाम केविन ओवंस WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप (केज मैच)

owensattacksjericho

रैसलमेनिया 33 पर सबसे चर्चित मैच के रुप एक मैच है, कभी दो सबसे अच्छे दोस्त रहे केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच, जी हां WWE यूनाइटेड चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 33 पर दोनों का मुकाबला तय है। पिछले कुछ महीनों में जैरिको और ओवंस ने एक दूसरे के मैचों को जीताने में काफी मदद की है, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके है। हाल ही में फास्टलेन पर केविन ओवंस गोल्डबर्ग के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप गवां चुके है। रैसलमेनिया पर होने वाले इस मैच के लिए फैंस बड़ी ही ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमें लगता है कि जैरिको और ओवंस के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए इनको एक केज मैच के रुप में कर देना चाहिए।

अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस (रिटायरमेंट मैच)

WWE-Raw-Roman-Reigns-encounters-The-Undertaker

रैसलमेनिया 33 की शाम एक और ड्रीम मैच जोकि अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच होगा। रैसलमेनिया पर अब तक सबसे सफल रहे अंडरटेकर के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। रोमन रेंस का कंपनी के सबसे बड़े रैसलमेनिया परफॉर्मर के रुप में डैडमैन से उनका मुकाबला रोमन रेंस के लिए भी काफी अहम होगा। इसमें कोई शक नही है कि अब WWE से अंडरटेकर का अलिवदा कहने का समय नजदीक आ चुका है। फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में डेडमैन की जीत हो। WWE इस मैच को और रोचक बनाने के लिए इस मैच में एक शर्त के रुप इसे रिटायरमेंट मैच बना सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications