शेन मैकमैहन बनाम एजे स्टाइल्स (हारने वाला स्मैकडाउन छोड़ दे)
बात करें अगर शेन मैकमैहन और एजे स्टाइल्स के बीच होने वाले मैच की तो फैंस रैसलमेनिया पर होने वाले इस मैच से ज्यादा रोमांचित नही हैं। फैंस को लगता है कि रैसलमेनिया पर एजे के साथ शेन मैकमैहन मुकाबले के लिए हकदार नही हैं। इसमें कोई सदेंह नही है कि WWE ने एक व्यक्तिगत फिउड को सेट किया है जो कि स्टाइल्स को फायदा पहुंचा सकती है। हमें लगता इस फिउड में एक और चीज जो़ड़ देनी चाहिए कि जो इस मैच को हारेगा, वह स्मैकडाउन छोड़ देगा। शेन के लिए लिए यह बहुत कठिन होगा कि वह स्मैकडाउन के अलावा किस शो में जाएंगे। दूसरी ओर स्टाइल्स के लिए देखा जाए तो वह इससे फायदे में रहेंगे।
Edited by Staff Editor