क्रिस जैरिको(चैंपियन) बनाम केविन ओवंस WWE यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप (केज मैच)
Ad
रैसलमेनिया 33 पर सबसे चर्चित मैच के रुप एक मैच है, कभी दो सबसे अच्छे दोस्त रहे केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच, जी हां WWE यूनाइटेड चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 33 पर दोनों का मुकाबला तय है। पिछले कुछ महीनों में जैरिको और ओवंस ने एक दूसरे के मैचों को जीताने में काफी मदद की है, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके है। हाल ही में फास्टलेन पर केविन ओवंस गोल्डबर्ग के हाथों यूनिवर्सल चैंपियनशिप गवां चुके है। रैसलमेनिया पर होने वाले इस मैच के लिए फैंस बड़ी ही ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमें लगता है कि जैरिको और ओवंस के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए इनको एक केज मैच के रुप में कर देना चाहिए।
Edited by Staff Editor