अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस (रिटायरमेंट मैच)
Ad
रैसलमेनिया 33 की शाम एक और ड्रीम मैच जोकि अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच होगा। रैसलमेनिया पर अब तक सबसे सफल रहे अंडरटेकर के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। रोमन रेंस का कंपनी के सबसे बड़े रैसलमेनिया परफॉर्मर के रुप में डैडमैन से उनका मुकाबला रोमन रेंस के लिए भी काफी अहम होगा। इसमें कोई शक नही है कि अब WWE से अंडरटेकर का अलिवदा कहने का समय नजदीक आ चुका है। फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में डेडमैन की जीत हो। WWE इस मैच को और रोचक बनाने के लिए इस मैच में एक शर्त के रुप इसे रिटायरमेंट मैच बना सकता है।
Edited by Staff Editor