एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के बाद अब बारी है WWE के अगले पीपीवी समरस्लैम की। समरस्लैम पीपीवी को रैसलमेनिया के बाद सबसे बड़ा पीपीवी माना जाता है। इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए WWE कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है। हर साल की तरह WWE इस बार भी इस पीपीवी पर बड़े मुकाबले बुक करेगा। इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर पर सभी की नज़रे रहेंगी। हम उम्मीद करते हैं कि इस पीपीवी पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले और लैसनर के बीच मुकाबला देखने को मिले। इसके अलावा 5 ऐसे मुकाबले हैं जिन्हें इस पीपीवी में होने की जरूरत है। इसी कड़ी में हम उन 5 मुकाबलों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें इस पीपीवी में जरूर होना चाहिए।
साशा बैंक्स बनाम बेली
सच कहें तो वास्तव में हम चाहते हैं कि WWE साशा बैंक्स बनाम बेली के मुकाबले की जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर दें। WWE धीरे-धीरे इस फिउड को आगे बढ़ाता जा रहा है लेकिन पिछले हफ्ते रॉ में हुए सेगमेंट को देखने के बाद इनके मुकाबले की बुकिंग को लेकर संदेह पैदा हो गया है। हमारे ख्याल से साशा बैंक्स बनाम बेली का मुकाबला समरस्लैम पीपीवी को हिट बनाने में मदद करेगा। ऐसे में WWE को समरस्लैम में साशा बैंक्स और बेली के मुकाबले को बुक करने की जरूरत है।
सैनिटी बनाम ब्लूजियन ब्रदर्स
एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में सैनिटी ने टेबल मुकाबले में द न्यू डे को मात दी थी तो वहीं ब्लूजियन ब्रदर्स ने टीम हैल नो हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अपने पास रखी। इस समय ब्लूजियन ब्रदर्स के लिए रोस्टर पर सैनिटी सबसे उचित प्रतिद्वंदी है और हमारे ख्याल से WWE को इसमें चूकना नहीं चाहिए और समरस्लैम पीपीवी में ब्लूजियन ब्रदर्स बनाम सैनिटी के मुकाबले को बुक करना चाहिए। निश्चित रुप से यह मुकाबला इस पीवीवी के सबसे शानदार मुकाबलों में से एक होगा।
डेनियल ब्रायन बनाम एंड्राडे सिएन अल्मास
एंड्राडे सिएन अल्मास ने हाल ही में एक्ट्रीम रूल्स में अपनी पहली पीपीवी जीत हासिल की। अल्मास के बैकस्टेज प्रोमो को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा वह जल्द ही स्मैकडाउन के टॉप स्टार होंगे। हालांकि पीपीवी पर पहली जीत हासिल करने के बाद एंड्राडे सिएन अल्मास को नई और फ्रेश फिउड की जरूरत है। एंड्राडे सिएन अल्मास को टॉप लेवल पर ले जाने के लिए उन्हें WWE के टॉप बेबीफेस से मुकाबला करने की जरूरत है और यहां पर ब्रायन से अच्छा कोई विकल्प नहीं है।
रोमन रेंस बनाम ड्रयू मैकइंटायर
वर्तमान में ड्रयू मैकइंटायर बड़े स्टार बनने की राह पर हैं। इसमें कोई शक नहीं है उनमें टैलेंट की कोई कमी है। टॉप स्टार बनने की राह पर चल रहे ड्रयू मैकइंटायर के लिए समरस्लैम पीपीवी एक बड़ा मंच होगा। रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच अगले हफ्ते रॉ में मुकाबला होगा और इस मुकाबले को जीतने वाला सुपरस्टार समरस्लैम पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर का मुकाबला होगा। अफवाहें ये हैं कि यहां पर लैश्ले की जीत होगी ऐसे में रोमन रेंस को समरस्लैम पर ड्रयू मैकइंटायर के साथ आसानी से बुक किया जा सकता है।
समोआ जो बनाम एजे स्टाइल्स
अपने रैसलिंग करियर के दौरान समोआ जो और एजे स्टाइल्स कई बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। हालांकि WWE रिंग में अभी तक उनके बीच एक बार भी मुकाबला नहीं हुआ है। हमारे ख्याल से समरस्लैम पीपीवी एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो के मुकाबले सबसे फिट जगह है। यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस के लिए यह मुकाबला एक ड्रीम मुकाबला होगा। लेखक: इशान केकर, अनुवादक: अंकित कुमार