गोल्डबर्ग, ये नाम सुनते ही आपके मन में 1990 के दौर में WCW के उस डॉमिनेंट एथलीट का चेहरा आता है जो अपने अप्पोनेंट को चारों खाने चित कर देता था। उनकी 173 मैचेस लगातार जीतने की वो स्ट्रीक उनके डॉमिनेशन की कहानी बयां करती है और ये बताती है कि उन जैसा रैसलर आज तक कोई नहीं आया । वैसे तो ये सारे आंकड़े फिक्शनल हैं, लेकिन ये आंकड़े ही इस लैजेंड को डिफाइन करते हैं। गोल्डबर्ग कि एंट्री को इतने हाइप के साथ पेश किया गया था कि लोग उन्हें बहुत पावरफुल रैसलर मानने लगे थे, जबकि असल बात ये है कि उनमें रैसलिंग स्किल्स ना के बराबर हैं। आजकल जो 'यू कैंट रैसल' चांट्स रोमन रेंस के लिए होती हैं, वो असल में इनपर सूट करती हैं। अगर आप इनके मैचेस और इनके रैसलिंग करियर को देखेंगे तो ये पाएँगे कि इन्हें छोटे मैचेज सिर्फ इसलिए दिए जाते थे, क्योंकि लम्बे मैचेस में ये बराबर परफॉर्म नहीं कर पाते थे। आइये आपको बताते हैं उन 5 मैचेज के बारे में जो ये साबित करते हैं कि वो रैसलिंग नहीं कर पाते हैं:
#5 गोल्डबर्ग का WCW डेब्यू
1997 में जब गोल्डबर्ग ने मंडे नाइट्रो के एक एपिसोड में हघ मोर्रस के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था, तो उन्होंने सिर्फ 3 डार्क मैचेस के बाद ही इतने बड़े लेवल पर एंट्री मारी थी।
इसके बाद वो ना सिर्फ अपना डेब्यू मैच जीते बल्कि अगले कई मैच जीतते चले गए, जिसकी वजह से लोगों को लगा कि वो बहुत अच्छे रैसलर हैं, जबकि अगर आप उन मैचेस में इनका एथेलेटिसिज़्म देखे तो वहीं पर पता चल जाता है कि इनमें कोई दम नहीं हैं।
#4 गोल्डबर्ग का WWE डेब्यू
रैसलमेनिया XIX के बाद गोल्डबर्ग ने जब रॉक को इंटरप्ट किया तो सभी हैरान थे, क्योंकि किसी ने उनकी एंट्री एक्सपेक्ट नहीं की थी। असल में उन दिनों रॉक हॉलीवुड हील रन की तरह कम्पनी के साथ काम कर रहे थे। कमाल तो तब हुआ जब गोल्डबर्ग ने पीपल'स एल्बो के बावजूद किकआउट कर दिया, और ऐसा इसलिए था क्योंकि रॉक जल्द ही हॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने जा रहे थे। इसके बाद इस 13 मिनट चले मैच में गोल्डबर्ग ने रॉक को 2 स्पीयर्स और 1 जैकहैमर देकर जीत अपने नाम कर ली। डेब्यू के लिए कुछ ज़्यादा हो गया, नहीं?
#3 गोल्डबर्ग Vs सिड विशियस - WCW मेहेम 1999 आई क्विट मैच
अब एक आई क्विट मैच का मतलब होता है कि आप अपने अप्पोनेंट को इस स्तर पर ले आएं कि वो अपने मुँह से 'आई क्विट' कह दे, लेकिन 8 मिनट के इस मैच में गोल्डबर्ग ने पहले हेडबट और पंच से सिड विशियस कि खोपड़ी को खोल दिया जिससे खून बहने लगा। आखिरकार रेफरी को ये मैच आननफानन में रोकना पड़ा, और जैसा इस मैच का रिज़ल्ट होना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ। वैसे उस वक़्त के WCW यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन सिड भी इतने कमाल के रैसलर नहीं थे।
#2 गोल्डबर्ग Vs ब्रॉक लैसनर - रैसलमेनिया XX
2004 में जब रैसलमेनिया XX पर ये दोनों आमने सामने आए थे तो लोगों को एक ज़बरदस्त मैच कि उम्मीद थी, पर उसी वक़्त लोगों को ये खबर लग गयी कि ये दोनों जल्द ही कम्पनी छोड़ने वाले हैं।
उसके बाद तो स्टोन कोल्ड का इस मैच में रैफरी होना भी इसको नहीं बचा सका। इसके साथ ही इन दोनों कि परफॉर्मन्स इतनी खराब थी कि कोई क्या कहे?
#1 गोल्डबर्ग ने ब्रेट हार्ट का करियर खत्म कर दिया
गोल्डबर्ग की एक गलत किक ने एक ऐसे लैजेंड का करियर वक़्त से पहले खत्म कर दिया जिसे रिंग में सब देखना चाहते थे। इस किक ने ब्रेट को कन्कशन दे दिया, और उसके बाद तो वो उससे कभी उबर ही नहीं सके। लेखक: आकाश चिल्लाँकि, अनुवादक: अमित शुक्ला