#4 गोल्डबर्ग का WWE डेब्यू
रैसलमेनिया XIX के बाद गोल्डबर्ग ने जब रॉक को इंटरप्ट किया तो सभी हैरान थे, क्योंकि किसी ने उनकी एंट्री एक्सपेक्ट नहीं की थी। असल में उन दिनों रॉक हॉलीवुड हील रन की तरह कम्पनी के साथ काम कर रहे थे। कमाल तो तब हुआ जब गोल्डबर्ग ने पीपल'स एल्बो के बावजूद किकआउट कर दिया, और ऐसा इसलिए था क्योंकि रॉक जल्द ही हॉलीवुड में अपनी किस्मत आज़माने जा रहे थे। इसके बाद इस 13 मिनट चले मैच में गोल्डबर्ग ने रॉक को 2 स्पीयर्स और 1 जैकहैमर देकर जीत अपने नाम कर ली। डेब्यू के लिए कुछ ज़्यादा हो गया, नहीं?
Edited by Staff Editor