5 कारण जो ये बताते हैं कि गोल्डबर्ग रैसलिंग नहीं कर पाते

#3 गोल्डबर्ग Vs सिड विशियस - WCW मेहेम 1999 आई क्विट मैच

Goldberg vs Sid Vicious

अब एक आई क्विट मैच का मतलब होता है कि आप अपने अप्पोनेंट को इस स्तर पर ले आएं कि वो अपने मुँह से 'आई क्विट' कह दे, लेकिन 8 मिनट के इस मैच में गोल्डबर्ग ने पहले हेडबट और पंच से सिड विशियस कि खोपड़ी को खोल दिया जिससे खून बहने लगा। आखिरकार रेफरी को ये मैच आननफानन में रोकना पड़ा, और जैसा इस मैच का रिज़ल्ट होना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ। वैसे उस वक़्त के WCW यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन सिड भी इतने कमाल के रैसलर नहीं थे।

App download animated image Get the free App now