5 यादगार मैच जो रैंडी ऑर्टन को मिस्टर Survivor Series बनाते हैं

f5b53-1509361854-500

#4 टीम ऑर्टन बनाम टीम ट्रिपल एच (सर्वाइवर सीरीज 2004)

9f172-1509364452-500

ये रैंडी ऑर्टन के सर्वाइवर सीरीज डेब्यू का दूसरा साल था और तब तक वो एवोल्यूशन से निकाल दिए गए थे, और इससे कुछ वक्त पहले ही वो सबसे कम उम्र वाले WWE वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है। इस समय उन्होंने क्रिस बैन्वा, जैरिको और मेवन के साथ मिलकर ट्रिपल एच, एज, बतिस्ता और स्नित्स्की की टीम का मुकाबला करने की ठानी थी। हालांकि ये मैच एक हैंडीकैप मैच ही रहा क्योंकि स्नित्स्की ने मेवन को पहले ही घायल कर दिया था। इस मैच की शर्त ये थी कि अगर जो टीम जीतती है, उसके पास अगले दिन रॉ का चार्ज होगा, और इस रॉ पर बैन्वा इंचार्ज थे। इस मैच के सबसे मेमोरेबल मोमेंट्स में एक वो था, जब बैन्वा ने ट्रिपल एच को सुप्लेक्स सिटी के आने के 11 साल पहले उसका टूर करवाया था। 2 ऑन 1 अटैक में स्टेक्स ऑर्टन के खिलाफ थे, लेकिन यहाँ पर गलती से एज ने ट्रिपल एच को स्पीयर कर दिया जिसकी वजह से ऑर्टन ने एज को आरकेओ दे दिया, और अब मैच 1 ऑन 1 था। ये पहली बार था जब ऑर्टन की आरकेओ के नाम के चैंट्स हो रहे थे,और उन्होंने ट्रिपल एच को आरकेओ देकर मैच जीता।