हैल इन ए सैल इस साल सितंबर 16 को At&t सेंटर, सैन एंटोनियो, टेक्सास में होगा। एक बार फिर रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड्स के सुपरस्टार्स शो का हिस्सा होंगे। समरस्लैम के बाद स्टोरीलाइन्स काफी अच्छी तरीके से बढ़ रही हैं और काफी सारी दुश्मनियां आगे भी जारी रहेंगी। कुछ ऐसी दुश्मनियां भी हैं जो अभी तक होनी बाकी हैं। आइए जानें ऐसे 5 मुकाबलों के बारे में जिन्हें WWE को हैल इन ए सैल कार्ड में शामिल करना चाहिए।
#5 द बी टीम बनाम द ऑथर्स ऑफ पेन (रॉ टैग टीम टाइटल)
पिछले कुछ महीनों से रॉ टैग टीम डिवीज़न को काफी नुकसान हुआ है। जबसे ब्रॉन स्ट्रोमैन और निकोलस ने रैसलमेनिया में रॉ टैग टीम टाइटल्स जीते हैं ये डिवीजन एक मजाक बन चुका है। बाद में ब्रे वायट और मैट हार्डी ने टाइटल को जीता लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पल तब आया जब बो डैलस और कर्टिस एक्सेल ने इस टाइटल को जीता। बी टीम से अच्छी टीम रॉ ब्रांड में मौजूद है। इस समय का द ऑथर्स ऑफ पेन को रॉ टैग टीम टाइटल्स की काफी ज्यादा जरूरत है और यह एक ऐसी टीम है जो इस डिवीजन को और अच्छा बना सकती है।
#4 द न्यू डे बनाम द बार (स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल)
द न्यू डे पांचवी बार स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम चैंपियन बन चुकी है। उन्होंने द ब्लजन ब्रदर्स को स्मैकडाउन लाइव में हराकर इस टाइटल को जीता था। समरस्लैम में हमें एक और मैच देखने को मिला जहां पर यह मुकाबला डिसक्वॉलिफिकेशन के चलते खत्म हो गया। रोवन इस समय चोटिल हैं जिससे हार्पर भी कुछ समय के लिए टाइटल पिक्चर से बाहर हो जाएंगे। स्मैकडाउन जनरल मैनेजर ने इस हफ्ते एक टैग टीम टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। अब द बार को इस टूर्नामेंट को जीतने की जरूरत है क्योंकि इस स्मैकडाउन में आने के बाद से ही उन्होंने कुछ अच्छा नहीं किया है। द बार रॉ में एक अच्छी रॉ टैग टीम थी और स्मैकडाउन में भी ये टीम अच्छा काम करेगी।
#3 बॉबी लैश्ले बनाम इलायस
समरस्लैम पीपीवी के पहले WWE बॉबी लैश्ले और इलायस के बीच एक दुश्मनी बना रही थी लेकिन यह मैच इस इवेंट में नहीं हुआ। यहां तक की रैसलमेनिया 34 के बाद रॉ में जब लैश्ले 10 सालों के बाद कंपनी में लौटे, उन्होंने इलायस पर हमला किया था, जिससे सबको लगा कि इन दोनों के बीच एक मुकाबला होगा। लेकिन अगले कुछ हफ्तों में WWE ने इस दुश्मनी को पूरी तरह से रद्द कर दिया। लैश्ले और इलायस के पास रॉ में करने के लिए कुछ नहीं है इसलिए इन दोनों को एक साथ दुश्मनी में डालना चाहिए क्योंकि दोनों रिंग के अंदर काफी अच्छा काम कर लेते हैं। पिछले कुछ समय से इलायस को घटिया सेगमेंट्स में डाला जा रहा है और वहीं लैश्ले को टैग टीम मुकाबलों में डाला जा रहा है।
#2 शिंस्के नाकामुरा बनाम रुसेव बनाम एंड्राडे सीएन अल्मास (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप)
पिछले हफ्ते समरस्लैम में शिंस्के नाकामुरा ने अपनी यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को जैफ हार्डी के खिलाफ एक री-मैच में डिफेंड किया था। इस समय हार्डी, रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी में हैं और नाकामुरा के पास हैल इन ए सैल के लिए कोई विरोधी नहीं है। अब उनके लिए दो विरोधी सामने निकल कर आते हैं पहले एंड्राडे सीएन अल्मास और दूसरे रुसेव। दोनों रैसलर्स काफी अच्छा काम करते हैं लेकिन दोनों का इस्तेमाल इस समय ठीक से नहीं किया जा रहा है। इसलिए इन दोनों को नाकामुरा के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में डाल देना चाहिए। इससे WWE को काफी फायदा होगा।
#1 सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज बनाम डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर (टैग टीम मैच)
समरस्लैम के बाद WWE के सबसे खतरनाक ग्रुप की रॉ में वापसी हुई। द शील्ड दोबारा से मिली और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया जो रोमन रेंस पर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने वाले थे। पिछले हफ्ते की रॉ में हमें स्ट्रोमैन, रोमन रेंस को हैल इन ए सैल के अंदर यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए नजर आए ताकि द शील्ड का कोई मेंबर दखल ना दे सके। उस रात स्ट्रोमैन ने रेंस के साथ मिलकर ज़िगलर और मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा। लेकिन अचानक से स्ट्रोमैन, रोमन रेंस के खिलाफ हो गए और उन्होंने ज़िगलर और मैकइंटायर के साथ मिलकर अपने ही साथी पर हमला किया जिसके बाद डीन एंब्रोज, सैथ रॉलिन्स आए ताकि वो अपने साथी को बचा सके लेकिन तीनों द शील्ड पर भारी पड़ गए। अब स्ट्रोमैन और रेंस का मुकाबला होगा तो ज़िगलर और मैकइंटायर अकेले पड़ जाएंगे। इसलिए सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज को इनके साथ दुश्मनी में डाल देना चाहिए। लेखक- जतिन अनुवादक- ईशान शर्मा