#4 द न्यू डे बनाम द बार (स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल)
द न्यू डे पांचवी बार स्मैकडाउन लाइव की टैग टीम चैंपियन बन चुकी है। उन्होंने द ब्लजन ब्रदर्स को स्मैकडाउन लाइव में हराकर इस टाइटल को जीता था। समरस्लैम में हमें एक और मैच देखने को मिला जहां पर यह मुकाबला डिसक्वॉलिफिकेशन के चलते खत्म हो गया। रोवन इस समय चोटिल हैं जिससे हार्पर भी कुछ समय के लिए टाइटल पिक्चर से बाहर हो जाएंगे। स्मैकडाउन जनरल मैनेजर ने इस हफ्ते एक टैग टीम टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। अब द बार को इस टूर्नामेंट को जीतने की जरूरत है क्योंकि इस स्मैकडाउन में आने के बाद से ही उन्होंने कुछ अच्छा नहीं किया है। द बार रॉ में एक अच्छी रॉ टैग टीम थी और स्मैकडाउन में भी ये टीम अच्छा काम करेगी।
Edited by Staff Editor