#3 बॉबी लैश्ले बनाम इलायस
समरस्लैम पीपीवी के पहले WWE बॉबी लैश्ले और इलायस के बीच एक दुश्मनी बना रही थी लेकिन यह मैच इस इवेंट में नहीं हुआ। यहां तक की रैसलमेनिया 34 के बाद रॉ में जब लैश्ले 10 सालों के बाद कंपनी में लौटे, उन्होंने इलायस पर हमला किया था, जिससे सबको लगा कि इन दोनों के बीच एक मुकाबला होगा। लेकिन अगले कुछ हफ्तों में WWE ने इस दुश्मनी को पूरी तरह से रद्द कर दिया। लैश्ले और इलायस के पास रॉ में करने के लिए कुछ नहीं है इसलिए इन दोनों को एक साथ दुश्मनी में डालना चाहिए क्योंकि दोनों रिंग के अंदर काफी अच्छा काम कर लेते हैं। पिछले कुछ समय से इलायस को घटिया सेगमेंट्स में डाला जा रहा है और वहीं लैश्ले को टैग टीम मुकाबलों में डाला जा रहा है।
Edited by Staff Editor