#1 सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज बनाम डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर (टैग टीम मैच)
समरस्लैम के बाद WWE के सबसे खतरनाक ग्रुप की रॉ में वापसी हुई। द शील्ड दोबारा से मिली और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया जो रोमन रेंस पर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने वाले थे। पिछले हफ्ते की रॉ में हमें स्ट्रोमैन, रोमन रेंस को हैल इन ए सैल के अंदर यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए नजर आए ताकि द शील्ड का कोई मेंबर दखल ना दे सके। उस रात स्ट्रोमैन ने रेंस के साथ मिलकर ज़िगलर और मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा। लेकिन अचानक से स्ट्रोमैन, रोमन रेंस के खिलाफ हो गए और उन्होंने ज़िगलर और मैकइंटायर के साथ मिलकर अपने ही साथी पर हमला किया जिसके बाद डीन एंब्रोज, सैथ रॉलिन्स आए ताकि वो अपने साथी को बचा सके लेकिन तीनों द शील्ड पर भारी पड़ गए। अब स्ट्रोमैन और रेंस का मुकाबला होगा तो ज़िगलर और मैकइंटायर अकेले पड़ जाएंगे। इसलिए सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज को इनके साथ दुश्मनी में डाल देना चाहिए। लेखक- जतिन अनुवादक- ईशान शर्मा