#2 जॉन सीना बनाम समोआ जो
जॉन सीना और समोआ जो दोनों ने अपने करियर की शुरुआत UPW से की और शुरुआती फिउड के बाद दोनों करीब 15 साल तक नहीं भिड़े। लेकिन समोआ जो के मुख्य रोस्टर में डेब्यू के बाद से दर्शकों इन दोनों के बीच मैच की मांग कर रहे हैं। जब समोआ जो ने रॉयल रम्बल में एंट्री की बात करते हुए जॉन सीना को एलिमिनेट करने की बात की तब सभी को इनके बीच मैच की संभावना दिखाई देने लगी।
लेकिन अब अफवाहें है कि जॉन सीना की भिड़ंत वापसी कर रहे द अंडरटेकर के साथ हो सकती है। वहीं रॉ के एपिसोड पर समोआ जो के चोटिल होने के कारण उनका रैसलमेनिया 34 में हिस्सा लेना संभव दिखाई नहीं दे रहा। अगर WWE इनके बीच किसी तरह से मैच संभव करवा दे तो दर्शक बेहद खुश होंगे।
Edited by Staff Editor