#3 शेन मैकमैहन बनाम ट्रिपल एच
जब भी रैसलिंग जगत में बात पहले रैसलिंग परिवार की होती है तो उसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हो जाते हैं। जब साल 2016 में शेन मैकमैहन ने वापसी की तो खबरें थी कि ट्रिपल एच इससे खुश नहीं हैं और फिर दोनों के बीच भिड़ंत की अफवाहें उड़ने लगी। फिर दो साल बाद जब दोनों सर्वाइवर पर आमने-सामने आए तब द गेम ने शेन को चालाकी से पिन कर दिया।
रैसलमेनिया पर भिड़ंत के लिए यहां पर अच्छा मंच तैयार किया गया था और दोनों के बीच WWE पर कंट्रोल का मुद्दा रखते हुए भिड़ंत करवाई जा सकती थी। लेकिन ऐसा लगता नहीं कि WWE इस मैच की ओर बढ़ेगी क्योंकि हंटर का सामना कर्ट एंगल से होगा और वहीं शेन मैकमैहन, डेनियल ब्रायन के खिलाफ फिउड का हिस्सा होंगे।
Edited by Staff Editor