#4 केविन ओवंस बनाम सैमी जेन
पिछले साल केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच हमने रैसलमेनिया मैच के लिए अच्छा बिल्ड अप होते देखा। दोनों के बीच गहरी दोस्ती दिखाई दी और फिर उनके बीच धोखा देखने मिला। दोनों ने मिलकर रॉ में बेहतरीन शो दिए और फेस्टिवल ऑफ फ्रेंडशिप से हमे उनके बीच मैच की पुष्टि हुई।
इस साल हैल इन ए सैल पीपीवी में सैमी जेन भी हील टर्न करते हुए केविन ओवंस के साथ जा मिले। इनकी कहानी भी जैरिको-ओवंस की दिशा में बढ़ रही है। लेकिन वहीं रोस्टर में कई बेबीफेस मौजूद हैं जिसके चलते WWE दोनों में से किसी को टर्न नहीं करवा सकती। इसलिए रैसलमेनिया पर उनके बीच की संभावना ना के बराबर है।
Edited by Staff Editor