#5 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा बनाम फिन बैलर
फिन बैलर को इस समय ख़िताबी मैच का हिस्सा होना चाहिए था। उनमें काबिलियत है, प्रतिभा है और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इसलिए अगर वो रॉ में ख़िताबी मैच का हिस्सा नहीं बन सकते तो उन्हें स्मैकडाउन लाइव भेज देना चाहिए। या फिर उन्हें एजे स्टाइल्स और नाकामुरा के बीच होने वाले मैच का हिस्सा बना देना चाहिए। जिससे हम रैसलमेनिया पर ट्रिपल थ्रेट मैच देख सकते हैं। TLC पर फिन बैलर के खिलाफ लड़ने के लिए एजे स्टाइल्स को बुलाया गया था तब सभी को बुलेट क्लब के दोनों पूर्व सदस्यों के बीच मैच होने की उम्मीद थी। काफी समय से फिन बैलर दिशाहीन दिखाई दे रहे हैं। बैलर को रॉयल रम्बल जीतवाकर उन्हें स्मैकडाउन जाकर एजे स्टाइल्स को चुनौती देते हुए दिखाया जा सकता है जिसमें बाद में शिंस्के नाकामुरा को जोड़ दिया जाएगा। इनके बीच मैच WWE यूनिवर्स का ड्रीम मैच होगा लेकिन इसके होने की कोई राह दिखाई नहीं दे रही। लेखक: कार्तिक सेठ, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी