3 - समोआ जो बनाम ब्रॉक लैसनर का मुकाबला
Ad
Ad
Ad
यह दो शक्तिशाली लड़कों का एक असली मुकाबला होगा जो की लैसनर बनाम गोल्डबर्ग के एक और मैच की तुलना में कहीं अधिक रोमांचक मुकाबला होगा। साथ ही यह WWE यूनिवर्स को समोआ जो से परिचित करने का एक सनसनीखेज तरीका भी होगा।
Ad
Ad
केवल कुछ हफ़्तों पहले WWE के मेन रोस्टर पर अपना डेब्यू करने के बाद से समोहा जो ने अपना जबर्दस्त प्रभाव बना लिया है। सैथ रॉलिंस के ऊपर हमला करने के लिए वो ट्रिपल एच के डिस्ट्रॉयर (विनाशक) के रूप में आये और रोलिंस को बुरी तरह घायल कर एक्शन से बाहर कर दिया। इसके करना जो को अपनी दूसरी ही उपस्थिति में रोमन रेंज के सामने रख दिया गया था जिसके कारण यह बातें शुरू हो गयीं कि उन्हें टॉप की ओर बढ़ाया जा रहा है।
Ad
कंपनी के लिए लैसनर अभी भी एक बहुत बड़ा ड्रॉ हैं। गोल्डबर्ग के रूप में अपने पार्ट टाइम सुपरस्टार साथी से मुकाबले की जगह उन्हें रोस्टर के फुल टाइम मेंबर से मुकाबले में नहीं रखा जा रहा है, इसके पीछे कोई वास्तविक कारण हो सकता है।
Ad
Ad
यह अपनी उम्र के दिग्गजों का हार्ड हिटिंग मुकाबला हो सकता है। यह एक ऐसा मैच होगा जो समोहा जो को मेन रोस्टर पर एक मजबूत आधार दे देगा। लेकिन अभी इसके होने की बहुत थोड़ी ही उम्मीद है। इस साल तो किसी भी तरह से नहीं।
Ad
Edited by Staff Editor