4 - एजे स्टाइल बनाम शिंस्के नाकामुरा का मुकाबला
Ad
Ad
Ad
यह वह मैच है जिसने न्यू जापान प्रो रैसलिंग में तहलका मचा दिया था और यह वह मैच है जो ऑर्लैंडो में होने वाले रैसलमेनिया 33 में सबका दिल जीत लेगा। अगर WWE, WWE यूनिवर्स को 2017 में दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन मैच देना चाहता है तो यह जगह शुरुआत के लिए सबसे अच्छी होगी।
Ad
Ad
रॉयल रंबल में स्टाइल जॉन सीना से WWE चैंपियनशिप टाइटल हार गए थे और इसकी अब बहुत ज्यादा सम्भावना नहीं है कि हमारे मेनिया में जाने से पहले वो टाइटल को दोबारा जीत लें। NXT टेक ओवर में नाकामुरा भी अपना NXT टाइटल बॉबी रोड से हार चुके हैं। और लग रहा है कि सैन एंटोनियो में वो अपना टाइटल दोबारा पाने के लिये बिल्कुल तैयार हैं।
Ad
Ad
क्यों न नाकामुरा अपने इस टाइटल की खोज छोड़ दें और इसकी जगह स्मैकडाउन लाइव पर एक बड़ा प्रभाव बना ले। नाकामुरा इसे छोड़कर सीधे शो के चरम पर आ सकते हैं और अपने पुराने दुश्मन स्टाइल को रेसलमेनिया में एक रोमांचक मुकाबले के लिए चुनौती दे सकते हैं। फैंस डीन एम्ब्रोस के साथ उनके चले आ रहे पुराने विवाद या ऐसे ही दूसरे किसी मुकाबले की तुलना में स्टाइल्स के लिए इस नए मैच को देखकर ज्यादा शोर मचाएंगे। WWE के रिंग में नाकामुरा बनाम स्टाइल का मुकाबला निश्चित तौर पर प्रोफेशनल रैसलिंग वर्ल्ड का ध्यान खींचेगा।
Ad
Edited by Staff Editor