5 - रुसेव बनाम कर्ट एंगल का मुकाबला
Ad
Ad
Ad
कर्ट एंगल उनमे से एक हैं जो 2017, WWE हॉल ऑफ़ फेम की सुर्ख़ियों में शामिल रहे। दूसरी और रुसेव भी पहले यह दिखा चुके हैं कि वो WWE के अब तक के सबसे बड़े हील में से एक बन सकते हैं। यह अमेरिकन हीरो और डेस्पिकेबले फॉर्नर के बीच एक सही टकराव होगा। एंगल ने कई मौकों पर यह कहा है कि वो एक बार फिर से WWE के रिंग में कदम रखने और रैसलिंग करना पसंद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो ऐसा करते हैं तो वह एक ऐसा मैच होना चाहिए जिसका कोई मतलब हो, न कि यूं ही बेमतलब का मैच।
Ad
Ad
इन दोनों के बीच रैसलमेनिया के लिए अधिकारी एक बड़े मैच का प्लान तैयार करें इससे पहले रुसेव को सिर्फ फिर से अपनी यूएसए विरोधी मुहीम शुरू करनी होगी जिसके जवाब में अपने देश के सम्मान की रक्षा करने के लिए एंगल उनके सामने उनके सरप्राइज प्रतिद्वंदी बनकर खड़े हो जाएं।
Ad
Ad
एंगल शायद अब 30 मिनट क्लासिक दिखाने में सक्षम न हों लेकिन इसकी कोई जरूरत भी नहीं है। वे बस कुछ सुप्लेक्स लगाएं, लॉक और फिर एंकल लॉक लगाएं, रुसेव टैप आउट करें और फिर दर्शकों को ख़ुशी ख़ुशी घर जाने दें। यह एंगल के हाल ऑफ़ फेम में शामिल होने के स्वागत करने का और इस वीकेंड को उनके सभी फैंस के लिए उन्हें याद रखने लायक बनाने का एक सही तरीका होगा।
Ad
Ad
लेखक - कार्ल गैक, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor