WWE के अपकमिंग पीपीवी हैल इन ए सैल के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। WWE ने इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। फिलहाल इस पीपीवी के लिए WWE ने अभी तक 3 मुकाबलों की घोषणा की है और बाकी मुकाबलों की घोषणा होनी अभी बाकी है। इस पीपीवी के पिछले दो संस्करण में या तो रॉ ब्रांड एक्सक्लूसिव रहा है या फिर स्मैकडाउन, लेकिन इस बार पीपीवी पर दोनों ब्रांड शामिल हैं। इस पीपीवी पर हमें 7 से 8 मुकाबले देखने को मिलते हैं जिनमें से केवल 2 मुकाबले ही सैल के अंदर देखने को मिलते हैं। इस साल रॉ और स्मैकडाउन दोनों ब्रांड के शामिल होने के बाद कम से कम 5 मुकाबले हैल इन ए सैल के अंदर जरूर होने चाहिए। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं रॉ और स्मैकडाउन के उन 5 मुकाबलों की जिन्हें हैल इन ए सैल के अंदर जरूर होना चाहिए।
द न्यू डे बनाम द बार या फैटल 4वें टैग टीम मैच
इस साल जब से द बार स्मैकडाउन का हिस्सा बने हैं तब से वह एक अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हुए हैं। शरूआत में वह कुछ हफ्ते स्मैकडाउन में नज़र आए लेकिन इसके बाद जुलाई तक गायब हो गए। जुलाई में वापसी करने के बाद वह द न्यू डे से टूर्नामेंट फाइनल हार गए। वहीं पिछले हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड को देखने के बाद लगा कि द बार एक बार फिर अपनी जर्नी शुरू करने के लिए तैयार हैं। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि द बार टाइटल के लिए मुकाबला करते नज़र आएंगे। पिछले साल हैल इन सैल पीपीवी में हमने द न्यू डे और द उसोज के बीच हैल में मुकाबला देखा था ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि इस बार फिर टैग टीम मुकाबला सैल के अंदर होगा।
जैफ हार्डी बनाम रैंडी ऑर्टन
जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच वर्तमान में फिउड देखने को मिल रही हैं। हफ्ते दर हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड पर हमें इनके बीच सेगमेंट देखने को मिल रहे हैं। इन सेगमेंट में दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे पर बुरी तरह से हमला करते हुए नज़र आ रहे हैं। इनके बीच चल रही फिउड को देखते हुए इनका हैल इन ए सैल पीपीवी पर मुकाबला जरूर होना चाहिए और खास तौर पर पीपीवी पर इनका मुकाबला सैल के अंदर होना चाहिए।
रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
भले आप रोमन रेंस को पंसद करे या फिर नापंसद लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुए उनके एंबुलेंस मुकाबले ने सबसे खतरनाक मुकाबला दिया है। इस मुकाबले में स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया था। फिलहाल अब रोमन रेंस और स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल पीपीवी पर मुकाबले की तैयारियां शुूरू हो गईं हैं। इस बात की काफी संभावना है कि इनका मुकाबला सैल के अंदर होगा। लेकिन अगर यह मुकाबला सैल के अंदर नहीं होता है तो इस मुकाबले का मजा वाकई किरकरा हो सकता है।
एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो
समरस्लैम में एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच मुकाबले के बाद अब इनके हैल इन ए सैल पीपीवी पर मुकाबले करने की पूरी उम्मीद है। इसमें कोई शक नहीं है कि स्मैकडाउन के दो टॉप सुपरस्टार्स जब मुकाबले में शामिल होंगे तो यह एक शानदार मुकाबला होगा। लेकिन सवाल यह है कि हैल इन ए सैल में इनका मुकाबला सैल में होगा? सही मायनों में देखा जाए तो इनके मुकाबले को सैल के अंदर होना चाहिए।
डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस बनाम ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर
हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस बनाम ड्रू मैकइंटायर, डीन एम्ब्रोज़ के बीच मुकाबले की अफवाह तेजी से चल रही है और इसकी संभावना काफी अधिक है कि हैल इन ए सैल पर इनका मुकाबला देखने को मिलेगा। WWE इस मुकाबले को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा लेकिन अगर ये मुकाबला सैल के अंदर होगा तो इस मुकाबले का मजा दोगुना हो चाहिए। लेखक: अली सिद्दीकी अनुवादक: अंकित कुमार