एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो
समरस्लैम में एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच मुकाबले के बाद अब इनके हैल इन ए सैल पीपीवी पर मुकाबले करने की पूरी उम्मीद है। इसमें कोई शक नहीं है कि स्मैकडाउन के दो टॉप सुपरस्टार्स जब मुकाबले में शामिल होंगे तो यह एक शानदार मुकाबला होगा। लेकिन सवाल यह है कि हैल इन ए सैल में इनका मुकाबला सैल में होगा? सही मायनों में देखा जाए तो इनके मुकाबले को सैल के अंदर होना चाहिए।
Edited by Staff Editor