WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के 5 मैच जिसे देखना फैंस पसंद करेंगे

9b76a-1511731780-800

WWE के लिए 2017 आश्चर्यजनक साल रहा है। जहां रॉ ने लगातार एक के बाद एक दमदार शो दिए तो वहीं स्मैकडाउन पूरे साल बढ़िया इवेंट लाने के लिए संघर्ष करता रहा। हालांकि स्मैकडाउन के पास शानदार शो देने का मौका है। ब्लू ब्रांड का एक्सक्लूसिव क्लैश ऑफ चैंपियन्स काफी नजदीक है और WWE के पास 2017 का अंत बैंग के साथ करने का शानदार मौका है। आइए नजर डालते हैं उन मैचों पर जिन्हें हम क्लैश ऑफ चैंपियन्स पर देखना पसंद करेंगे।


#1) द उसोस बनाम द न्यू डे

भले ही स्मैकडाउन ने पूरे साल संघर्ष किया हो लेकिन उनके टैग टीम डिवीजन ने हमेशा उन्हें बचाया है। द न्यू डे और द उसोस के बीच गर्मजोशी स्मैकडाउन पर लंबे समय में कुछ शानदार चीज हो सकती है। लेकिन दुख की बात है कि हेल इन ए सेल में उनके एपिक बैटल के बावजूद वो अलग-अलग फ्यूड पर काम कर रहे हैं। #2) नटालिया बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बेकी लिंच 4a40e-1511731937-800 विमेंस रिवाल्यूशन WWE का मास्टकस्ट्रोक था। विमेंन डिवीजन पहले केवल आइ कैंडी ही था लेकिन अब बिना विमेंन मैचों के किसी PPV के बारे में सोचना भी मुश्किल है। WWE की सभी हार्डवर्किंग महिलाओं की उनके एफर्ट के लिए जितनी भी तारीफ की जाए कम है। तीन महिलाएं इस रिवाल्यूशन का शुरू से ही हिस्सा रही हैं और वो हैं शार्लेट, नटालिया और बेकी लिंच। शार्लेट फ्लेयर वर्तमान चैंपियन हैं और हमेशा एक टार्गेट लेके चलती हैं। नताल्या को ग्लोरी के लिए एक और मौका चाहिए तो वहीं बेकी लिंच भी स्मैचडाउन पर बढ़िया स्पॉट डिजर्व करती हैं। WWE इन तीनों को क्लैश ऑफ चैंपियन्स पर बुक करके अपनी स्मार्टनेस दिखा सकता है। #3) सैमी जेन बनाम शिंस्के नाकामुरा f1d1c-1511732006-800 सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा वर्तमान समय में बेस्ट रिंग परफार्मर हैं। NXT जिस स्थिति में इस समय है उसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये दोनों रैसलर ही हैं। उनके टैलेंट और उनकी फैन फॉलोविंग को देखते हुए मेन रोस्टर पर वो बड़ा पुश डिजर्व करते हैं लेकिन शायद WWE के पास कोई अन्य प्लान है। WWE द्वारा स्मैकडाउन पर इन दोनों खिलाड़ियों को बेहद बुरी तरह से यूज किया गया है। शिंस्के और सैमी को इग्नोर करके जिंदर महल को पुश करना WWE का बेहद आश्चर्यजनक फैसला था। हालांकि WWE उन्हें क्लैश ऑफ चैंपियन्स में लड़ाकर अभी भी इसमें सुधार ला सकता है। इन दोनों के बीच मैच ना केवल इवेंट को शानदार बनाएगा बल्कि उन्हें खुद भी मैप पर वापस ला सकता है। #2) रैंडी ऑर्टन बनाम केविन ओवंस 08fb0-1511732076-800 रैंडी ऑर्टन 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और WWE को पिछले 15 सालों से अपने कंधे पर लेकर चल रहे हैं।WWE रिंग में उतरने वाले ऑर्टन महानतम और बहुत बड़े नाम हैं। ''द वाइपर'' ने सब कुछ हासिल कर लिया है लेकिन उन्हें अब भी WWE में कुछ ड्रीम मैचों की जरूरत है। केविन ओवंस का नाम लिस्ट में टॉप पर है। ओवंस शानदार रिंग परफार्मर हैं और लैजेंड इन मेकिंग हैं और उन्होंने कई बार शो कैप्चर किया है। स्मैकडाउन के 2 सबसे बड़े नाम वाले रैसलर्स के बीच मैच संभावित रूप से सबसे बड़ा क्लैश हो सकता है जिसके इंतजार में लोग बैठे हैं। भले ही वो एक दूसरे का सामना रॉ और स्मैकडाउन पर कर चुके हैं लेकिन वो अभी तक PPV पर आमने-सामने नही आए हैं। #1) एजे स्टाइल्स बनाम बॉबी रूड 14063-1511732231-800 ज्यादा दिन नहीं हुए जब एजे स्टाइल्स और बॉबी रूड का नाम TNA का पर्यायवाची हुआ करता था। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कुछ ही सालों में ये दोनों WWE का अटूट हिस्सा हो जाएंगे। स्टाइल्स 2 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं तो वहीं रूड भी खुद के लिए ग्लोरी हासिल करने के रास्ते पर हैं। दोनों WWE में अभी तक एक दूसरे के आमने-सामने नही आए हैं और यदि इनके बीच कोई मैच अनाउंस होता है तो WWE यूनिवर्स खुशी से झूम उठेगा। क्लैश ऑफ चैंपियन्स इन दोनों का मुकाबला कराने का बढ़िया मंच हो सकता है। लेखक-पीयूष सचदेवा, अनुवादक-नीरज पाण्डेय

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications