Ad
सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा वर्तमान समय में बेस्ट रिंग परफार्मर हैं। NXT जिस स्थिति में इस समय है उसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये दोनों रैसलर ही हैं। उनके टैलेंट और उनकी फैन फॉलोविंग को देखते हुए मेन रोस्टर पर वो बड़ा पुश डिजर्व करते हैं लेकिन शायद WWE के पास कोई अन्य प्लान है। WWE द्वारा स्मैकडाउन पर इन दोनों खिलाड़ियों को बेहद बुरी तरह से यूज किया गया है। शिंस्के और सैमी को इग्नोर करके जिंदर महल को पुश करना WWE का बेहद आश्चर्यजनक फैसला था। हालांकि WWE उन्हें क्लैश ऑफ चैंपियन्स में लड़ाकर अभी भी इसमें सुधार ला सकता है। इन दोनों के बीच मैच ना केवल इवेंट को शानदार बनाएगा बल्कि उन्हें खुद भी मैप पर वापस ला सकता है।
Edited by Staff Editor