Ad
रैंडी ऑर्टन 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और WWE को पिछले 15 सालों से अपने कंधे पर लेकर चल रहे हैं।WWE रिंग में उतरने वाले ऑर्टन महानतम और बहुत बड़े नाम हैं। ''द वाइपर'' ने सब कुछ हासिल कर लिया है लेकिन उन्हें अब भी WWE में कुछ ड्रीम मैचों की जरूरत है। केविन ओवंस का नाम लिस्ट में टॉप पर है। ओवंस शानदार रिंग परफार्मर हैं और लैजेंड इन मेकिंग हैं और उन्होंने कई बार शो कैप्चर किया है। स्मैकडाउन के 2 सबसे बड़े नाम वाले रैसलर्स के बीच मैच संभावित रूप से सबसे बड़ा क्लैश हो सकता है जिसके इंतजार में लोग बैठे हैं। भले ही वो एक दूसरे का सामना रॉ और स्मैकडाउन पर कर चुके हैं लेकिन वो अभी तक PPV पर आमने-सामने नही आए हैं।
Edited by Staff Editor