Ad
ज्यादा दिन नहीं हुए जब एजे स्टाइल्स और बॉबी रूड का नाम TNA का पर्यायवाची हुआ करता था। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कुछ ही सालों में ये दोनों WWE का अटूट हिस्सा हो जाएंगे। स्टाइल्स 2 बार WWE चैंपियन बन चुके हैं तो वहीं रूड भी खुद के लिए ग्लोरी हासिल करने के रास्ते पर हैं। दोनों WWE में अभी तक एक दूसरे के आमने-सामने नही आए हैं और यदि इनके बीच कोई मैच अनाउंस होता है तो WWE यूनिवर्स खुशी से झूम उठेगा। क्लैश ऑफ चैंपियन्स इन दोनों का मुकाबला कराने का बढ़िया मंच हो सकता है। लेखक-पीयूष सचदेवा, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor