5 मैच जो दर्शक साल 2016 पीपीवी में देखना डिजर्व करते हैं

660xnxnxt_take02_photo_12-777976083-pagespeed-ic-g9vdkfq0dc-1451955846-800

रिंग के अंदर की बातों को मद्देनजर रखते हुए साल 2015 WWE के लिए काफी अच्छा रहा। काफी सारी पीपीवी लेवल की बाउट्स को खूब वाहवाही मिली। उन बेहतरीन मैचों में जॉन सीना और सिजेरो के बीच रॉ में 6 जुलाई को यूएस टाइटल के लिए हुआ मैच, अगस्त में नेविल के साथ सैथ रॉलिन्स का WWE हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डैनियल ब्रायन और डॉल्फ जिगलर के बीच मैच, रूसेव, सिजेरो और केविन ओवंस के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच ये सब काफी लाजवाब मैच थे। इन मैचों को देखना बेहद ही शानदार था। सोचिए अगर इन मैचों को अच्छा बिल्ड अप और मनडे नाइट रॉ के अलावा कोई दूसरी स्टेज मिलती तो ये और भी बेहतरीन हो सकता था। 5 ऐसे मैचों पर नजर डालतें हैं जो पीपीवी 2016 में फैन्स देखना डिजर्व करते हैं।

#1 बैरन कॉर्बिन Vs क्रिस जैरिको

पिछली दिनों NXT सुपरस्टार्स की एक आदत देखने को मिली है कि वो मेन रोस्टर के लिए फुल सेल यूनिवर्सिटी को छोड़ रहे हैं। उन्हें अच्छी तरह से बुक नहीं किया जाता है, बिना मतलब की फाइट्स में उन्हें लड़ाया जाता है। बैरन कॉर्बिन साल 2016 का अच्छा आगाज करने के लिए तैयार है। उनकी छवि के बड़े इंसान की बन गई जो सिर्फ स्कवॉश मैच ही कर सकते हैं। कॉर्बिन ने रिंग के अंदर काफी ज्यादा सुधार किया है। क्रिस जैरिको कॉर्बिन के लिए एक अच्छी प्रतिद्वंदी होंगे। जैरिको ने पिछले कुछ सालों में युवा रेसलरों के साथ मिलकर अच्छा प्रोग्राम दिया है। जैरिको ने केविन ओवंस के साथ हुए मैच में साबित किया है। पीपीवी में कॉर्बिन के साथ मैच फैन्स को देखने के लिए एक जबरद्सत मैच दे सकता है और कॉर्बिन के पास एक बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का मौका होगा। पेयबैक और बैटलग्राउंड इसके लिए काफी अच्छा रहेगा।

#2 उसो Vs ल्यूक हार्पर और शिनसुके नाकामूरा

920x920-1451955795-800

ये देखने में थोड़ा सा अजीब लग सकता है। लेकिन ल्यूक हार्पर WWE के सबसे बड़े और शक्तिशाली रेसलरों में से एक हैं। वायट फैमिली में उनका टैलेंट बेकार हो रहा है। ल्यूक हार्पर, नाकामूरा के एक अच्छे पार्टनर साबित हो सकते हैं। नाकामूरा मौजूदा समय में जापान में IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं। उनको हाल ही में एजे स्टाइल्स को हराकर अपना खिताब बरकार रखा था और उन्हें दुनिया के बेहतरीन रेसलरों में शुमार किया जाताहै। अगर नाकामूरा किसी तरह WWE में आ जाते हैं तो टैग टीम डिवीजन में उनकी स्टार पावर का काफी ज्यादा फायदा हो सकता है। ल्यूक हार्पर उनके साथ काम कर सकते हैं। उसो पिछले काफी समय से WWE की बेहतरीन टैग टीम्स मे से एक रही है। उनका स्टाइल, जबरदस्त टीम वर्क उन्हें मौजूदा समय की सबसे अच्छी टैग टीम बनाता है। अच्छी स्टोरी लाइन के साथ इनका मैच चारों के लिए अच्छा साबित हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो एक शानदार मैच से कुछ भी कम देखने को नहीं मिलेगा।

#3 फिन बैलर Vs अपोलो क्रू (NXT चैंपियनशिप)

finn-balor-apollo-crews-nxt-1451955029-800

4 नवंबर के NXT में NXT चैंपियनशिप के लए क्रूज़ का सामना बैलर के साथ हुआ था। 11 मिनट तक चले इस शानदार मैच का दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया था। इस मैच किसी के भी पक्ष में जा सकता था। बैरन के रिंग में आने के बाद ये मैच बेकार हो गया। उसके बाद से क्रूज का सामना बैलर के साथ नहीं हुआ है। वो टाइटल के लिए एक और शॉट डिजर्व करते हैं। कंपनी के लिए ये दोनों में रिंग में बेहद ही शानदार है। इनके बीच मैच काफी सारे लोग देखना पंसद करेंगे। फिन बैलर इस साल मेन रोस्टर में जगह बना सकते हैं। ऐसा करने के लिए रेसलमेनिया के बाद की रात अच्छी होगी। वो या तो रेसलमेनिया-32 का प्री शो या फिर NXT टेकओवर हो सकता है। उसी वीकेंड में डलास इवेंट बैलर और क्रूज राउंड 2 के लिए शानदार रहेगा।

#4 केविन ओवंस Vs सिजेरो

29384_original-1451955903-800

2015 में केविन ओवंस और सिजेरो का कई बार आमना सामना हुआ था। यहां तक कि इन दोनों सुपरस्टार्स का समरस्लैम में भी मैच हुआ था, जिसमें ओवंस जीते थे। ये दोनों ही सुपरस्टार्स शानदार हैं। शायद ही कोई होगा जो उन्हें देखना पसंद नहीं करेगा। केविन के साथ सिजेरो की फाइट सिजेरो के लिए काफी अच्छी होगी। स्विस सुपरस्टार सिजेरो के चोट से बाहर आने के बाद ये शानदार रहेगा। इस तरह के मैच के लिए अच्छी स्टोरी की जरूरत नहीं है। इतने बड़े सुपरस्टार्स होने के बाद अपने आप ही एक अच्छा मैच बन जाता है। केविन ज्यादा से ज्यादा बात कर सकते हैं औऱ सिजेरो जो रिंग में कर सकते हैं वो शायद ही कोई दूसरा कर पाए। इन दोनों फैक्टर्स की वजह से ये मैच शानदार रह सकता है। पीपीवी इसके लिए अच्छा रहेगा और टाइटल के लिए नंबर 1 कंटैनडरशिप भी अच्छी रहेगी। दर्शकों को एक क्लासिक मैच देखने को मिल सकता है।

#5 सैथ रॉलिन्स Vs डॉल्फ जिग्लर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)

ziggler-and-rollins_3241712-1451956666-800

जब सैथ रॉलिन्स चोटिल थे तो उन्हें WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का अपना खिताब गंवाना पड़ा था। कंपनी के भविष्य, चैंपियन जब अपने गेम में टॉप पर थे, तो वो चोटिल हो गए थे। उनके चोट से वापिस आने के बाद भी रोमन रेंस उस खाली स्पेस को भरेंगे। रॉलिन्स मेन इवेंट में आ गए है, उन्हें इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए काफी काम करना है। हाल ही के समय में WWE मिड कार्ड चैंपियनशिप में मेन इवेंट टैलेंट को जीतते देखकर काफी खुश हुई है। डैनियल ब्रायन के पास इंटरकॉन्टिनेंटल और जॉन सीना के पास पिछले साल यूएस टाइटल था। जिगलर के खिलाफ सैथ रॉलिन्स से अच्छा कोई नहीं हो सकता। जिगलर साल-दर-साल अच्छे होते जा रहे हैं। 2014 में उनकी प्रतिद्वदिता ने दिखाया कि ये कितना शानदार हो सकता है। उस साल सर्वाइवर सीरीज में टीम सीना Vs टीम अथॉरिटी में वो शानदार थे। एक बार फिर सर्वाइवर सीरीज में दोनों का मुकाबला होना चाहिए। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन टाइटल जीतेगा और कौन नहीं। फैन्स को बस WWE मॉडर्न युग के दो धुरंधर एक दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखाई देंगे। लेखक: सुपरकिकसिटी, अनुवादक: विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now