WWE Survivor Series के लिए टीम Raw के 5 दावेदार रैसलर

Enter caption

क्राउन ज्वेल खत्म हो चुका है और अब सर्वाइवर सीरीज पर सबकी निगाहें हैं जो कि साल के चार सबसे बड़े पे-पर-व्यू में में से एक है।

Ad

इस इवेंट की तैयारियां चल रही हैं और इसके लिए काफी मैचों की अनाउंसमेंट पहले ही कर दी गई है। प्रशंसक सर्वाइवर सीरीज को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसमें चैंपियन बनाम चैंपियन मैच देखने को मिलते हैं। और यह ज्यादातर रोमांचक होते हैं। इसमें दोनों ब्रांड एक-दूसरे से दो-दो हाथ करते हैं और खुद के दबदबे को साबित करने में लगे रहते हैं।

ऐसा ही कुछ 2018 में भी होने की उम्मीद है क्योंकि पहले ही काफी मैचों की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इसमें रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी बनाम स्मैकडाउन चैंपियन बैकी लिंच का मैच होना है। वहीं यूएस चैंपियन नाकामुरा का मुकाबला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ तय हुआ है।

क्राउन ज्वेल में हुए घटनाक्रम के बाद ब्रॉक लेसनर और एजे स्टाइल्स के बीच का पिछले साल का रीमैच भी तय है। आगे चलकर टैग टीम मैच भी तय कर दिए जाएंगे जो कि अभी तक तय नहीं हुए हैं।

सर्वाइवर सीरीज की खासियत है कि यहां पर टीम रॉ बनाम टीम स्मैकडाउन का मैच होता है। यह मैच शायद मैच पूरे पे-पर-व्यू का सबसे बढ़िया मैच होता है इसलिए इस पर सबकी नजरें होती है ।

आइए देखते हैं कि रॉ के लिए सबसे बढ़िया टीम कौन सी हो सकती है।

5. बैरन कॉर्बिन - कैप्टन टीम रॉ

<p>

रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन द्वारा किए गए बर्ताव से काफी आहत हैं। उन्होंने कहा है कि वह शेन को आगे चलकर सबक सिखाएंगे। कॉर्बिन ने कहा था, "शेन ने जो किया वह अच्छा नहीं था उन्होंने बिना क्वालीफाई किए उस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली थी और मैंने एक रेसलर को सिर्फ इसलिए बाहर कर दिया क्योंकि उसने क्वालीफाई नहीं किया था"।

Ad

यह सब एक सेटअप है सर्वाइवर सीरीज के लिए जहां शेन मैकमैहन और बैरन कॉर्बिन के बीच लड़ाई हो सकती है। दोनो अपने अपने ब्रांड का प्रतिनिधित्व करते नजर आ सकते हैं। यहाँ कॉर्बिन के रॉ कैप्टन बनने की पूरी उम्मीद है।

4. & 3. ऑथर्स ऑफ पेन (रेजर, अकम)

<p>

ऑथर्स आफ पेन इस समय रॉ की सबसे बढ़िया टैग टीम है और पूरे रॉ लॉकर रूम पर इनका दबदबा बन सकता है। इनको और थोड़ी स्पॉटलाइट की जरूरत है और उनको एक पे-पर-व्यू पर पुश मिलना चाहिए। ऐसा एक मंच सर्वाइवर सीरीज भी हो सकता है।

Ad

अकम और रेजर दोनों बहुत प्रतिभाशाली रेसलर हैं और इनकी प्रतिभा किसी से छुपी नहीं है। इनके ऊपर बैरन कॉर्बिन को पूरा विश्वास है। कॉर्बिन पहले भी इनका इस्तेमाल कर चुके हैं जब उन्होंने शील्ड को तोड़ना चाहा था। हालांकि वह उस समय असफल रहे थे।

इनका साइज बहुत बढ़िया है और यह बहुत ताकतवर भी है। इनकी कद काठी और शक्ति रॉ के बहुत काम आ सकती है। यह दोनों भी अपने आप को रॉ की सबसे बढ़िया टैग टीम के रूप में स्थापित कर सकते हैं। यह रॉ और इनके दोनों के फायदे की बात साबित होगी।

#2 जॉन सीना

<p>

जॉन सीना सऊदी में हुए वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन बाद में किन्हीं कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया। बाद में ऑन स्क्रीन यह दिखाया गया कि बैरन कॉर्बिन ने उनकी जगह बॉबी लैश्ले को वर्ल्ड कप में डाल दिया था।

Ad

जॉन सीना की जरूरत इस समय रॉ को सबसे ज्यादा है क्योंकि RAW के सुपरस्टार ज्यादातर चोटिल हैं या फिर बीमार हैं। केविन ओवंस, सैमी ज़ेन, रोमन रेंस, ट्रिपल एच सब बाहर चल रहे हैं।

ऐसे में यह कहानी बन सकती है कि सीना वापस आए और बैरन कॉर्बिन से उनके वर्ल्ड कप से निकाले जाने का कारण पूछें। ऐसे में स्टैफनी मैकमैहन, बैरन कॉर्बिन के मना करने पर भी सीना को सर्वाइवर सीरीज में रॉ की टीम में डाल दें।

ऐसे में यह दिलचस्प हो जाएगा क्योंकि सीना पहले भी सर्वाइवर सीरीज एलिमिनेशन मैच का हिस्सा रह चुके हैं और उनकी स्टार पावर की रॉ को सबसे ज्यादा जरूरत है।

1. फिन बैलर

En

अगर आज के परिपेक्ष्य में देखा जाए तो बैरन कार्बन के रॉ टीम में शामिल होने की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि उनकी और बैरन कार्बन की दुश्मनी चल रही है।

Ad

बैरन कॉर्बिन ने लैश्ले को सिर्फ इसलिए वर्ल्ड कप में शामिल कर लिया क्योंकि उन्होंने मैच हार कर भी फिन बैलर को तबाह कर दिया था। इस बात की संभावना काफी कम है कि फिन बैलर को टीम रॉ में डाल दिया जाए लेकिन बात से इंकार नहीं कर सकते कि रॉ में इस समय फिन बैलर रॉ के सबसे बड़े बेबीफेस में से एक हैं।

चूँकि फिन बैलर रॉ के सबसे बढ़िया रेसलर्स में से एक हैं तो बैरन कॉर्बिन चाहेंगे वह रॉ की टीम में शामिल हों। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर कोई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट नही होता है तो बैरन कॉर्बिन किस तरह से मनमुटाव दूर करके फिन बैलर को अपने साथ लेते हैं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications