#4 2013 रेसलमेनिया 30, रैंडी ऑर्टन बनाम बतिस्ता बनाम डैनियल ब्रायन
डैनियल ब्रायन का बुलंदियों पर पहुंचना, प्रेरणादायक कहानियों में से एक है। उन्हें सबसे बेहतरीन प्रो रेसलिंग कंपनी मिली और कंपनी ने उन्हें सबसे बड़ा मंच दिया। लेकिन उनका रास्ता रोकने के लिए ट्रिपल एच और द अथॉरिटी सामने खड़े हो गए। रेसलमेनिया 30 उनका करो या मारो का मुकाबला था। यह मुकाबला जीतने के बाद उन्हें बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन से भिडिवा दिया गया था। एवोलूशन के खिलाडियों ने ब्रायन को रोकने का पूरा प्रयत्न किया, लेकिन वें इसमें नाकामयाब रहे। लेकिन इस मुकाबले में ब्रायन को बहुत चोट भी लगी। उन्हें टेबल पर भी पटका गया था। बतिस्ता का बॉम्ब और रैंडी का RKO बड़ा दर्दनाक रहा होगा। इससे उनका कैरियर भी खत्म हो सकता था। ये सब देख के दर्शक भी सोचने लगे कहीं ब्रायन मैच जीत पाएंगे या नहीं।
Edited by Staff Editor