#3 2013 स्मैकडाउन, अंडरटेकर vs डीन एम्ब्रोज़
2013 में द शील्ड बहुत अच्छा खेल रही थी। उनके सामने कोई टिक नहीं पा रहा था। वो ऐसे ग्रुप की तरह काम कर रहे थे, जो ना किसी को अपने सामने बोलने देते ना किसी को अपने सामने खड़े होने देते। जॉन सीना, क्रिस जेरिको, रैंडी ऑर्टन और द रॉक को दबा कर इन्होंने अपना आतंक और फैला दिया था। लेकिन द शील्ड जब स्मैकडाउन में अंडरटेकर से मिली तब बात कुछ और थी। डीन एम्ब्रोज़ का मुकाबला करवा गया अंडरटेकर के विरुद्ध। द शील्ड को जीत चाहिए थी, लेकिन डैडमैन के खिलाफ जीतना कोई आसान काम नहीं था। जीत के लिए तीनो सदस्य एक जुट हुए और टेबल पर अंडरटेकर को पटक दिया। तीनों जूनियर रेसलर ने अंडरटेकर को पटक दिया, इसलिए यह लम्हा खास बन गया। इससे एम्ब्रोज़ सैथ रॉलिन्स और रोमन रेन्स के ढेर सारे प्रशंसक बने।
Edited by Staff Editor