#2 2009 समरस्लैम, जेफ हार्डी vs सीएम पंक
WWE के इतिहास में जेफ हार्डी और सीएम पंक जानी दुश्मन थे। दोनों में हमेशा मतभेद रहा है। इन दोनों का मुकाबला देखने में रोमांचकारी रहा है। इस दूसरे से लड़ते वक़्त दोनों अपनी जान लगा देते थे। हार्डी ने अपने मुकाबलों में टेबल और चेयर का बहुत इस्तेमाल किया है। लैडर से उनके जम्प को देख कर लोगों की साँसे थम जाती थी। 2009 के समरस्लैम में उन्होंने पंक के खिलाफ इसी का इस्तेमाल किया। इससे WWE के दर्शकों को पता चला की हार्डी WWE चैंपियनशिप के लिए किस हद्द तक जा सकते हैं। हार्डी ने इसे अपने जीत के लिए भले ही किया हो, लेकिन इसका असर उल्टा पड़ गया। पंक बच के निकल गए और इससे हार्डी को बहुत चोट भी लगी और मुकाबला भी हार गए। लेकिन उन्होंने लोगों के उम्मीद के मुताबिक मैच खेल।
Edited by Staff Editor