द रॉक की WWE चैंपियनशिप जीत- WWE Royal Rumble 2013
Ad
Ad
WWE Royal Rumble 2013 पीपीवी से कई महीने पहले द रॉक ने ऐलान कर दिया था कि वो पीपीवी में WWE चैंपियन को चैलेंज करेंगे। उस समय सीएम पंक का चैंपियनशिप सफर चरम पर था जो Royal Rumble में 434 दिन के बाद अंतिम रूप लेने वाला था।
पंक अपने करियर में कई लंबे मैचों का हिस्सा रहे हैं, द रॉक के खिलाफ ये मैच भी उन्हीं में से एक रहा। 23 मिनट की कांटेदार टक्कर के बाद द पीपल्स चैंपियन अपने करियर में कुल आठवीं बार चैंपियन बने। उनकी जीत के बाद क्राउड का रिस्पांस भी WWE के सबसे आइकॉनिक मोमेंट्स में से एक रहा।
Edited by Aakanksha