WWE के अगले पीपीवी मनी इन द बैंक के लिए चारों तरफ चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई मैचों की बुकिंग कर दी है। हालांकि इस पीपीवी पर सबसे अहम मुकाबला जो होगा वह मनी इन द बैंक लैडर मैच होगा। खास बात यह है कि मनी इन बैंक लैडर मैच जीतने वाला सुपरस्टार अपने कॉन्ट्रैक्ट को कभी भी कहीं भी कैश इन कर सकता है। आपको बता दें कि मनी इन बैंक लैडर मुकाबला मेल और फीमेल दोनों कैटेगरी में होता है। इस साल होने वाले मनी द बैंक के लिए 8 में से 6 सुपरस्टार्स के नाम का एलान हो चुका है और आने वाले कुछ हफ्तों में बाकी बचे दो सुपरस्टार्स के नाम भी सामने आ जाएंगे। इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं उन 5 संभावित सुपरस्टार्स पर जो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत सकते हैं।
ऑनरेबल मेंशन- डीन एम्ब्रोज़
वर्तमान में डीन एम्ब्रोज़ चोटिल हैं। फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। हम जानते हैं कि डीन एमब्रोज़ मनी इन द बैंक लैडर मैच में शामिल नहीं हैं, लेकिन WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में वह चौंकाने वाली एंट्री कर सकते है और वापसी करते हुए मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत सकते हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस मुकाबले में जीत के सबसे प्रबल दावेदार ब्रॉन स्ट्रोमैन है। स्ट्रोमैन WWE में सबसे लंबे सुडौल शरीर वाले सुपरस्टार हैं। कई फैंस उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में देखना चाहते हैं। हाल ही स्ट्रोमैन 50 मैन रंबल मैच भी जीत चुके हैं और उनकी शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए उनके इस मुकाबले को जीतने के काफी चांस हैं।
केविन ओवंस
इस लिस्ट में दूसरा नाम केविन ओवंस का है जो मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत सकते हैं। हालांकि इसके पीछे कई कारण है। कर्ट एंगल भी केविन ओवंस का नाम इस मुकाबले के लिए फेवरेट के रुप में ले चुके हैं। केविन ओवंस एक बार यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं और अगर वह मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत लेते हैं तो वह दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि केविन ओंवस भी इस मुकाबले में जीत के दावेदार हैं।
द मिज
काफी फैंस का मानना है कि इस मुकाबले में द मिज की जीत हो सकती है। हाल ही में द मिज ने इटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवा दी थी। हालांकि द मिज हमेशा से ए-लिस्टर मैचों में शामिल रहे हैं। और ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह मनी इन द बैंक कॉन्ट्रेक्ट जीतने के दावेदार हैं। यह वाकई काफी शानदार होगा अगर द मिज यहां जीत हासिल करते हैं।
बिग ई
इस मुकाबले में द न्यू डे की ओर से एक मेंबर शामिल होगा और इसकी संभावना काफी अधिक है कि बिग ई इस मुकाबले में शामिल होंगे। बिग ई न केवल इस मुकाबले में शामिल होंगे बल्कि मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट भी अपने नाम कर सकते हैं। खैर ये तो समय ही बताएगा कि बिग ई इस मुकाबले में जीत हासिल कर पाते हैं या नहीं।
फिन बैलर
फिन बैलर पहले यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं और ऐसे में उनके इस मुकाबले को जीतने की संभावना ज्यादा है। फिन बैलर अगर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतते हैं तो वह चैंपियनशिप के लिए हो रहे मुकाबले के दौरान कॉन्ट्रैक्ट कैश कर चैंपियन बन सकते हैं। वहीं फैंस भी लंबे समय से फिन बैलर को चैंपियन के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव