द मिज
काफी फैंस का मानना है कि इस मुकाबले में द मिज की जीत हो सकती है। हाल ही में द मिज ने इटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवा दी थी। हालांकि द मिज हमेशा से ए-लिस्टर मैचों में शामिल रहे हैं। और ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह मनी इन द बैंक कॉन्ट्रेक्ट जीतने के दावेदार हैं। यह वाकई काफी शानदार होगा अगर द मिज यहां जीत हासिल करते हैं।
Edited by Staff Editor