WWE फैंस कई बार मैन Vs विमेन मैचेज की इच्छा रखते हैं, और इस वजह से विंस मैकमैहन को भी ऐसे मैचेज़ बनाने पड़ते हैं। एट्टीट्यूड एरा में ये काफी बार हुआ है, लेकिन आजकल कोई अगर ये सोचे कि ये मैच भला क्यों हुए तो आपको बताते चलें कि कुछ तो स्क्रिप्ट कि डिमांड थी, तो वही कुछ फैंस की।
आज प्रो-रैसलिंग बिज़नेस में कई पावरफुल फीमेल रैसलर्स हैं, और इनमें से कई तो इस किस्म के मैचेज को परफॉर्म करने की पूरी काबिलियत रखती हैं। आइये आपको बताते हैं ऐसे ही 5 मैचेज के बारे में जो हो सकते हैं।
बैकी लिंच Vs जेम्स एल्सवर्थ
इस मैच की उम्मीद सबको है, और हाल फिलहाल में खुद बैकी भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस मैच को करवाए जाने कि बात कर रही हैं। वैसे हम इसका एक नमूना रैसलमेनिया पर देख चुके हैं जब विमेंस चैंपियनशिप मैच में जेम्स ने इंटरफेयर किया था और बैकी ने उन्हें आड़े हाथों लिया था। इस मैच को भले ही सब देखना चाहें, लेकिन शायद ही कोई भी इस मैच को किसी पे-पर-व्यू में देखना चाहेगा। हां, अगर ये स्मैकडाउन पर होता है तो कोई हर्ज नहीं। आप क्या सोचते हैं ?