रिच स्वान Vs अलिसिया फॉक्स
इस मैच का औचित्य तो तभी आएगा जब खुद अलिसिया ही इस मैच कि डिमांड करें। इसके बाद ये एक नो DQ मैच होना चाहिए, जिसमें स्वान के हाथ पीछे बंधे हो। इसके बाद मज़ा तो तब आएगा जब साशा बैंक्स और नोआम डार इस मैच में किसी तरह इन्वॉल्व हो जाएं। वैसे सुनने में ये जितना भी अजीब लगे, लेकिन गर ये मैच हुआ और अगर ऐसी अफरातफरी हुई तब भी WWE इसे संभाल लेगी क्योंकि कम्पनी ने इससे बड़े फ़ड्डे संभाले हुए हैं।
Edited by Staff Editor