ब्रॉन स्ट्रोमन Vs स्टेफनी मैकमैहन
वैसे तो ऐसा ही कुछ एक बार पहले भी जो चुका है। एक दौर था जब बब्बा रे डडली ने मे यंग को एक टेबल के सुपुर्द कर दिया था। सोचिए अगर ऐसा ही ब्रॉन स्ट्रोमन स्टेफनी के साथ कर दें। वैसे सैथ और रोमन ने जो कुछ स्टेफनी के साथ किया उसके बाद उन्हें तो सस्पेंड किया जा सकता था, लेकिन नहीं किया गया, तो शायद ब्रॉन को भी ना किया जाए। अगर उन्हें सस्पेंड कर भी दिया गया तो वो उन्हें ही फेवर करेगा। वैसे तो ये पे-पर-व्यू पर करना कोई अच्छी बात नहीं होगी, लेकिन अगर ये रॉ के किसी एपिसोड पर किया जाए, जिससे उसकी रेटिंग बढ़ जाए, तो ये कोई बुरी बात नहीं।
Edited by Staff Editor