एंज़ो अमोरे Vs नाया जैक्स
आजकल एक कहानी बहुत तेज़ी से चल रही है जिसमें एन्जो को कोई हर हफ्ते पीटकर चला जाता है, और जैसा कि हम सब जानते हैं, नाया जैक्स उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं। क्या हो अगर हमें कुछ वक्त बाद पता चले कि एन्जो की अटैकर कोई और नहीं बल्कि नाया हैं। इसके बाद कर्ट या स्टेफनी इन दोनों को एक मैच में एक दूसरे के आमने सामने कर दें, और इसका अंत ये हो कि नाया एन्जो की गत बना दें। हम सब जानते ही हैं कि नाया अपने अपोनेंटस को पीटने में बहुत आनंद पाती हैं, लेकिन वो जिस तरह से पीटती हैं, उसके बाद एन्जो की कितनी हड्डियां टूटेंगी, ये देखने वाली बात होगी।
Edited by Staff Editor