ब्रौन स्ट्रोमन WWE के नए बीस्ट हैं। ब्रॉक लैसनर हमेशा WWE के साथ नहीं रहते और वहीँ केन और बिग शो का समय अब खत्म हो चुका है और ब्रौन स्ट्रोमन कंपनी के सबसे बड़े रैसलर बनते जा रहे हैं।
चौंकानेवाली बात ये है कि वे जैसे वायट फैमिली के साथ हुआ करते थे, उससे कई ज्यादा सुधार अपने में लेकर आएं हैं। उनमें करिज्मा है और वे इंटरव्यू और प्रोमो में भी काम कर सकते हैं।
सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों से रिंग में कोई गलती नहीं की है। वे बेहतर होते जा रहे हैं और अब उनकी बढ़ोतरी केवल ऊपर की ओर होगी। स्ट्रोमन जैसे विशाल रैसलर्स केवल विरोधी को नीचे दबा कर ऊपर उठ सकते हैं, लेकिन यहाँ पर ऐसा नहीं है।
इसमें कोई शक नहीं की आनेवाले समय में ब्रौन को कई सुपरस्टार्स पर हावी होना पड़ सकता है, लेकिन ऐसे भी कई रैसलर्स हैं जो ब्रौन को धूल चटा सकते हैं।
ये रहे 5 रैसलर्स जिनमें ब्रौन को मात देने की क्षमता है:
Published 17 Nov 2016, 15:40 IST