5 रैसलर्स जो ब्रौन स्ट्रोमन को हरा सकते हैं

ब्रौन स्ट्रोमन WWE के नए बीस्ट हैं। ब्रॉक लैसनर हमेशा WWE के साथ नहीं रहते और वहीँ केन और बिग शो का समय अब खत्म हो चुका है और ब्रौन स्ट्रोमन कंपनी के सबसे बड़े रैसलर बनते जा रहे हैं। चौंकानेवाली बात ये है कि वे जैसे वायट फैमिली के साथ हुआ करते थे, उससे कई ज्यादा सुधार अपने में लेकर आएं हैं। उनमें करिज्मा है और वे इंटरव्यू और प्रोमो में भी काम कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने पिछले कुछ महीनों से रिंग में कोई गलती नहीं की है। वे बेहतर होते जा रहे हैं और अब उनकी बढ़ोतरी केवल ऊपर की ओर होगी। स्ट्रोमन जैसे विशाल रैसलर्स केवल विरोधी को नीचे दबा कर ऊपर उठ सकते हैं, लेकिन यहाँ पर ऐसा नहीं है। इसमें कोई शक नहीं की आनेवाले समय में ब्रौन को कई सुपरस्टार्स पर हावी होना पड़ सकता है, लेकिन ऐसे भी कई रैसलर्स हैं जो ब्रौन को धूल चटा सकते हैं। ये रहे 5 रैसलर्स जिनमें ब्रौन को मात देने की क्षमता है: #5 ब्रॉक लैसनर strowman-lesnar-1478957830-800 ऐसा लग रहा था WWE रैसलमेनिया 32 में ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रे वायट की ओर बढ़ रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रॉयल रम्बल 2016 में स्ट्रोमन, हार्पर और रोवन ने मिलकर लैसनर को बाहर कर दिया था। स्ट्रोमन को उस समय पता नहीं था कि वे क्या कर रहे हैं और वे ब्रॉक के सामने मजबूती से खड़े रहे। अंत में नए बीस्ट ने बीस्ट इंकारन्ते को बाहर कर दिया। साल 2017 में इसका बदला लिया जा सकता है। स्ट्रोमन और लैसनर का आमना-सामना हो सकता है। किसी बाहरी दखल के बाद स्ट्रोमन को हार से कोई फर्क नहीं पड़ेगा खासकर तब जब वे रिंग में कई बार लैसनर का सामना कर चुके होंगे। #4 जॉन सीना john-cena-28457131-1478957908-800 आपको पता है ये होनेवाला है। WWE हमेशा कुछ न कुछ अजीब करती है, वे "ब्रग्गिंग राइट्स" जैसे इवेंट्स (या फिर खुद ब्रग्गिंग राईट) को वापस लेकर आ सकती हैं। खासकर वसंत के बाद या फिर गर्मियों के पहले जिसका फायदा रॉ और स्मैकडाउन दोनों को होगा, क्योंकि उनका सामना साल में केवल एक बार नहीं होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो WWE कुछ और अजीब कर सकती है। नए टैलेंट्स को मौका देने के बदले वे नए टैलेंट्स के साथ रॉस्टर में अदला-बदली कर सकती है। इस मामले में स्ट्रोमन और सीना एक ही ब्रैंड में आ सकते हैं और उनका सामना होनेपर सीना स्ट्रोमन को तबाह कर सकते हैं। #3 सेमी जेन sami-zayn-braun-strowman-1478957749-800 मैं उम्मीद कर रहा हूँ की दिसंबर के रोडब्लॉक में जेन और स्ट्रोमन की भिड़ंत होगी। कुछ हफ्तों पहले दोनों की भिड़ंत बैटल रॉयल पर हो चुकी है, लेकिन उसके पहले ब्रौन ने जेन के साथ मुकाबला करने से इंकार कर दिया था। सर्वाइवर सीरीज ने अभी उनके भिंड़त के चान्सेस दबा दी है, लेकिन साल 2016 के आखरी पे-पर-व्यू इवेंट पर दोनों की भिड़ंत कमाल की होगी। सर्वाइवर सीरीज के बाद WWE के पास करीब एक महीना है इस मैच को बनाने में और अगर सब ठीक हुआ तो रोडब्लॉक पर हमें दोनों के बीच कमाल का मुकाबला देखने मिल सकता है। जैसा हमेशा होता है अच्छा रैसलर फिउड का पहला मुकाबला जीतता है और विरोधी बाकी सभी मैचेस जीतेंगे। मेहनत कर के सेमी जेन के लिए जीत काफी अच्छी होगी और इसी से स्ट्रोमन को पहला अच्छा मुकाबला करने मिलेगा। रॉयल रम्बल पर जेन स्ट्रोमन को बाहर कर सकते हैं और फिर अगले पे-पर-व्यू, यानी रैसलमेनिया पर स्ट्रोमन सेमी जेन को हराकर बदला ले सकते हैं। इसके बाद स्ट्रोमन आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल में सेमी जेन को बाहर कर के उस ख़िताब को जीत सकते हैं। #2 बिग कैस cass-strowman-1478957995-800 बिग कैस एक ऐसे रैसलर जो जल्दी ही काफी ऊपर पहुँचनेवाले है। अभी एंजो के साथ उनका टैग टीम काफी अच्छा चल रहा है, लेकिन जल्दी ही वे सिंगल मुकाबलों में भी कामयाब होंगे। जब तक बिग कैस सिंगल मुकाबलों में आगे बढ़ेंगे तब तक स्ट्रोमन का स्तर भी बढ़ चुका होगा, केन और बिग शो की तरह। स्ट्रोमन जैसे विशाल रैसलर को हराना ही कैस के लिए अच्छा होगा। ऐसा करने से उनकी बढ़ोतरी भी होगी। #1 फिन बैलर strowman-balor-1478958057-800 वापसी करते ही फिन बैलर टॉप पर जल्द पहुँच जाएंगे। जब वे वापस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लेंगे, तब हम उम्मीद कर सकते हैं कि उन्हें ब्रौन स्ट्रोमन से चुनौती मिले। स्ट्रोमन की चुनौती बैलर नकार नहीं सकते। ये स्टोरी होगी बेबीफेस चैंपियन बनाम क्रूर जाइंट की। बिल्ड अप के समय बैलर स्ट्रोमन के हाथों मार खाते हुए दिख सकते हैं और उन्हें स्ट्रोमन के सामने कमज़ोर बताया जाएगा। लेकिन जब असली मुकाबले का समय आएगा तब वे अपने अंदर के किसी शक्ति से मॉन्स्टर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचाने में कामयाब होंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications