Ad
आपको पता है ये होनेवाला है। WWE हमेशा कुछ न कुछ अजीब करती है, वे "ब्रग्गिंग राइट्स" जैसे इवेंट्स (या फिर खुद ब्रग्गिंग राईट) को वापस लेकर आ सकती हैं। खासकर वसंत के बाद या फिर गर्मियों के पहले जिसका फायदा रॉ और स्मैकडाउन दोनों को होगा, क्योंकि उनका सामना साल में केवल एक बार नहीं होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो WWE कुछ और अजीब कर सकती है। नए टैलेंट्स को मौका देने के बदले वे नए टैलेंट्स के साथ रॉस्टर में अदला-बदली कर सकती है। इस मामले में स्ट्रोमन और सीना एक ही ब्रैंड में आ सकते हैं और उनका सामना होनेपर सीना स्ट्रोमन को तबाह कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor