Ad
वापसी करते ही फिन बैलर टॉप पर जल्द पहुँच जाएंगे। जब वे वापस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लेंगे, तब हम उम्मीद कर सकते हैं कि उन्हें ब्रौन स्ट्रोमन से चुनौती मिले। स्ट्रोमन की चुनौती बैलर नकार नहीं सकते। ये स्टोरी होगी बेबीफेस चैंपियन बनाम क्रूर जाइंट की। बिल्ड अप के समय बैलर स्ट्रोमन के हाथों मार खाते हुए दिख सकते हैं और उन्हें स्ट्रोमन के सामने कमज़ोर बताया जाएगा। लेकिन जब असली मुकाबले का समय आएगा तब वे अपने अंदर के किसी शक्ति से मॉन्स्टर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचाने में कामयाब होंगे।
Edited by Staff Editor