WWE रेसलिंग फैंस के लिए मेरे पास कुछ बुरी ख़बर है। मैं बहुत यकीन के साथ कह सकता हूँ कि ब्रॉन स्ट्रोमैन 2017 रॉयल रंबल जीतने के सबसे फ़ेवरेट कंटेंडर हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि मैं चाहता हूं कि ऐसा हो लेकिन ऐसा होना लगभग निश्चित है। कुछ रैसलर ऐसे भी हैं जिन्होंने ब्रांड के बंटवारे के बाद से WWE में अपने कद को बहुत मजबूती से बढ़ाया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन उनमें से एक हैं और हमेशा ही इस मॉन्स्टर को नीचे गिराना एक भारी और बड़ी चुनौती सी ही लगती है।
अंडरटेकर, ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, गोल्डबर्ग, केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के साथ उनका सामना होने के बाद यह साफ़ हो गया है कि WWE ने, कौन कौन होगा रंबल में सबसे फ़ेवरेट, इसके बीज बो दिए हैं।
जिस तरह का प्रमोशन हो रहा है उससे लगता है कि वे चाहते हैं कि हम ब्रॉन को एक सबसे बड़े खतरे के रूप में देखें। रैसलमेनिया 33 सीजन के कई बड़े और प्रभावशाली मैचों को भी वो नेगेटिव रूप से वो प्रभावित कर सकते हैं। क्या मैं ओरलैंडो में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच के कारण उत्साहित हूं। सच कहूं तो नहीं लेकिन ऐसा दिखाई दे रहा है कि WWE की सोच है कि यह इस बड़े स्टेज पर सबसे ज्यादा आकर्षण वाला मैच साबित होगा।
तो कौन रोक सकता है रेसलमेनिया 33 के सबसे बड़े मैच को होने से। यहां हम अपनी सोच से ऐसे 5 रैसलरो के नाम दे रहे हैं जो 2017 रॉयल रंबल से कर सकते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन को एलिमिनेट।
#जेम्स एल्सवर्थ
जब ब्रैंड के अलग अलग होने के बाद हमने रॉ का पहला एपिसोड देखा था तो किसने उस समय सोचा था कि हम एक स्टार को जन्म लेता देख रहे हैं। यह लैजेंड जेम्स एल्सवर्थ का उदय था। स्ट्रोमैन के हाथों बुरी तरह घायल होने से पहले रॉ के एक एपिसोड में स्क्वॉश मैच और उससे भी ज्यादा इस चिनलेस रैसलर का दिया गया, एक इंटरव्यू देखना आश्चर्य की बात रही।
एल्सवर्थ की कथा शुरू हो गयी और अब यह ब्रॉन स्ट्रोमैन की कहानी के साथ ही हमेशा चलती रहेगी। इन दोनों लोगों का इससे पहले भी निश्चित तौर पर आमना सामना हुआ होगा। 2016 की सर्वाइवर सीरीज के दौरान यह एल्सवर्थ थे, जो स्ट्रॉमैन के मैच हारने का कारण बने थे लेकिन उसी रात एल्सवर्थ को इसकी कीमत चुकानी पड़ी थी और स्ट्रोमैन ने गुस्से में उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था।
क्या WWE यही मजाक रॉयल रंबल में भी दोहराएगा ? यह बिलकुल सही है कि रॉयल रंबल में कुछ भी हो सकता है और रंबल का इतिहास इसका गवाह है। इसके अलावा इसी कंपनी ने शक्तिशाली अंडरटेकर को भी एलिमिनेट करवाया था। आप क्या सोचते हैं कि एल्सवर्थ के मजाक को दोहराना उनके लिए असंभव है ?
सैमी जेन
मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि अब तक WWE के मेन रोस्टर पर सैमी जेन का जिस तरह से प्रयोग किया गया है उससे काफी लोग फ्रस्ट्रेट और निराश हुए होंगे। वह रैसलर जिसने 2016 में दो सबसे बेहतरीन मैच लड़े, वह लगातार WWE के अपने ज्यादातर मैचों में हार रहा है। एक टैलंटेड रैसलर जो अपने फैंस के बीच बहुत पॉपुलर है, ऐसा लगता है जैसे उसके जबर्दस्त टैलंट को बर्बाद किया जा रहा है।
ब्रैंड स्प्लिट के बाद जिस एक मैच में इस रैसलर ने अपनी चमक बिखेरी वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के ही खिलाफ था। स्ट्रोमैन उस मैच तक अपना लोहा मनवा चुके थे जबकि सैमी जेन ने एक अंडरडॉग की तरह मैच को लड़ा। वास्तव में उस लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में 10 मिनट से भी अधिक समय तक स्ट्रोमैन को न सिर्फ रोक कर रखा बल्कि कई बार उन पर भारी भी पड़े। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें आने वाले महीनों में एक प्रॉमिसिंग बेबीफेस स्टार के रूप में स्थापित करने का मौका दे दिया।
ऐसा करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है कि उन्हें फिर से स्ट्रोमैन के सामने खड़ा किया जाये। यह चमत्कार देखना अच्छा रहेगा कि जेन एक बार फिर से इस मॉन्स्टर पर भारी पड़े लेकिन इस बार और भी बेहतर तरीके और सेटिंग से। यह बड़ी आसानी से सैमी जेन के लिए रेसलमेनिया 33 में एक बड़े मैच को सेट करा देगा जिसके वो सही मायनों में हक़दार हैं।
समाओ जो
समाओ जो को रॉयल रंबल में अपना प्रभाव बनाने की जरूरत है।
समाओ जो के मेन रोस्टर में आने की अफवाहें बहुत दमदार हैं। अगर ये बहुप्रतिक्षित डेब्यू अंत में सच में हुआ तो वो अपने डेब्यू में ही जरूर एक बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे। उनमें इतना ज्यादा टैलेंट है कि वो इस मौके को बर्बाद नहीं जाने देंगे। रॉयल रंबल में डेब्यू को बड़ी तादाद में फैंस का रिएक्शन मिलता है और इसने पूर्व में कई सुपरस्टार्स को बनाने में मदद दी है।
जो एक मॉन्स्टर की भूमिका में आसानी से फिट हो सकते हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे भारी और बड़े शरीर वाले रैसलर के सामने भी हल्के नहीं दिखेंगे।
चूंकि ब्रॉन एक स्थापित स्टार बन चुके हैं, ऐसे में जो का उन्हें एलिमिनेट करना बड़ी बात साबित होगी और समाओ जो की सक्सेसफुल मेन रोस्टर डेब्यू के सफर की शानदार शुरुआत हो जाएगी।
#द अंडरटेकर
एक समय ऐसी अफवाहें उड़ीं थीं कि अंडरटेकर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच रेसलमेनिया 32 में एक मैच कराने पर विचार किया जा रहा है। अगर इस बात में जरा भी सच्चाई थी तो यह एक बहुत ही ख़राब विचार था क्योंकि तब ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में नए और कम अनुभवी थे, साथ ही अंडरटेकर के मुकाबले उनका कद काफी छोटा था। लेकिन तब से अब तक ब्रॉन ने खुद में लगातार काफी सुधार किया है और वास्तव में अब जाकर वो डैडमैन से एनकाउंटर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
यह रंबल का ऐसा बेहतरीन क्लासिक मुकाबला होगा, जिसमे सबको मजा आएगा। ब्रॉन अब इस समीकरण में किसी भी एंगल से जरा भी कमजोर नहीं नज़र आते हैं।
अच्छी बात यह है कि कोई भी रैसलर टेकर के द्वारा एलिमिनेट होने पर हल्का नहीं नज़र आएगा। वे सब WWE के इस सबसे बड़े लीजेंड के खिलाफ अच्छे ही नज़र आएंगे, नतीजा चाहे जो भी निकले।
#गोल्डबर्ग
उन्होंने निश्चित रूप से पिछले कुछ हफ़्तों से इस संभावित मुलाकात पर विचार किया होगा। गोल्ड बर्ग बड़े रैसलरों के खिलाफ बेहतरीन दिखते हैं और ये बात इस मुकाबले के लिए भी पूरी तरह से फिट है। गोल्ड बर्ग से युवा टैलंट का सामना काफी अच्छा कदम साबित होगा।
अगर आप ब्रॉन स्ट्रोमैन को भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं तो जितना अधिक उनका सामना हाई लेवल के टैलंट से कराएंगे उतना ही यह उनके लिए अच्छा होगा। पसंद करें या न लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन को 2017 में आगे बढ़ाया जायेगा। रंबल से उन्हें एलिमिनेट करना एक बड़ी चुनौती सी लगने लगी है और हमारा विश्वास है कि यह पूर्व WCW लीजेंड अपनी चालें ख़ूबसूरती और दमदार तरीके से चलेगा।